विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी

जोधपुर। छह जनवरी की रात्रि 12 बजे से 7 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस एवं 7 जनवरी को प्रात: 8:00 बजे से 8 जनवरी की प्रात: 8 बजे तक झालामण्ड फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव एव सफाई के कारण दोनो फिल्टर प्लान्टों से जुडे विभिन्न जोन एवं क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित एवं कम दबाव से होगी एवं 7 जनवरी को की जाने वाली सप्लाई 8 को एवं 8 को की जाने वाली जलापूर्ति 9 जनवरी को की जायेगी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड तृतीय के अधिशाषी अभियंता सुनिल दत्त हर्ष ने बताया कि इससे ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाईकोर्ट, सांगरिया फाटा क्षैत्र, जाटो की ढाणी के उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र रिको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर, झालामण्ड क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र, कुडी भगतासनी सेक्टर 1 से 9 से संबधित क्षेत्र, जनता कॉलोनी, रामेश्वर नगर मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, के.के.कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिग स्टेश्न से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, रातानाडा पम्पिग स्टेशन से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, शिव मंदिर एस.आर, कमला नेहरू नगर जीएसआर सुथला जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सेक्टर ए,बी,सी,डी, एवं विस्तार, डिफेंस कॉलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सुथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआईजी फिरोजखंा कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरो का तालाब का कुछ क्षेत्र, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, महावीर पुरम, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट, विजयनगर, चौपासनी हाउसिग बोर्ड सेक्टर 1 से 25, देवनगर, भटटी की बावडी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पॉवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया, हडडी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी ाा फेस, पालरोड के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराया, कनिष्का, आशापुर्णा, एम्स रोड कॉलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी कॉलोनियंा वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ आफिस के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित एवं कम दबाव से की जाएगी।

  • पंचायत चुनाव में दस्तावेजों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
    जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर पंचायत आम चुनाव-2020 में पंच एवं सरपंच चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी को नाम निर्देशन पत्र एवं उसके साथ प्रस्तुत किए गए समस्त दस्तावेज (निक्षेप राशि एवं रसीद बुक के अलावा) जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने पर इन दस्तावेजों को प्राप्त करने एवं जांच के लिए प्रत्येक पंचायत समिति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है।आदेश के तहत नियुक्त नोडल अधिकारी दस्तावेज को बक्सों में सीलबंद कर कोषाधिकारी शहर जोधपुर को उपलब्ध करवाएंगे तथा रिटर्निंग अधिकारी से प्रारूप-5 में (निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी) की सूची प्राप्त कर प्रभारी अधिकारी मतपत्र कोषाधिकारी शहर को उपलब्ध करवाएंगे। नियुक्त नोडल अधिकारी सरपंच पद के लिए ई वी एम में लगाये जाने वाले मतपत्र एवं निविदत मतपत्र तैयार करवाने तथा पंच पद के लिए प्रयुक्त होने वाले मतपत्र में अभ्यर्थी के नाम एवं उनके प्रतीक सहित मुद्रण का कार्य करवाएंगे तथा इनकी प्रुफ रिडिंग स्वयं करेगें ताकि त्रुटिरहीत मतपत्र तैयार किया जा सकें। इस संपूर्ण कार्य का पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी स्टोर (जिला रसद अधिकारी) करेंगे।
  • दो स्थानीय अवकाश घोषित
    जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर जोधपुर जिले में इस वर्ष शीतलाष्टमी एवं बाबा रामदेव मेला (मसूरिया) के दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए है। आदेश के तहत जिले में 16 मार्च को शीतलाष्टमी तथा 20 अगस्त बाबा रामदेव मेला (मसूरिया) का स्थानीय सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  • राज्य खेल-2020 के लिए 107 खिलाड़ी रवाना
    जोधपुर। राज्य सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 6 जनवरी तक आयोजित हो रहे राज्य खेल 2020 में जोधपुर जिले के 107 खिलाड़ी दूसरे चरण में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बस द्वारा जयपुर के लिए रवाना हुए ।
    जिला खेल अधिकारी गोविन्दसिंह परिहार ने बताया कि जोधपुर के खिलाड़ी तीरंदाजी, टेनिस, तैराकी, बॅाक्सिंग, एथलेटिक, बैडमिंटन, भारोतोलन, कुश्ती, जूड़ो (महिला एवं पुरूष) खेलों में भाग लेंगे। इन टीमों के साथ विष्णु कच्छवाहा, सुशीला चौधरी, रामकरण, वीणा चौहान एवं जयश्री चंागरा टीम मैनेजर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button