शवों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू
जोधपुर। अल फलाह एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर पिछले कई सालों से जोधपुर में गरीबों, यतीमों, विधवाओं, विकलांगों, बेसहारा व जरूरमंद परिवारों में अपनी सेवाएं दे रही है। सोसायटी की ओर से अब गरीब मृतक के शवों को उसके घर छोडऩे और असहाय मरीजों की सहायता के लिए एम्बुलेंस सेवा को शुरू किया गया।सोसायटी सचिव खान मोहम्मद ने बताया कि अल फलाह टूर एण्ड ट्रेवल्स के डायरेक्टर हबीब अहमद खिलजी ने इस एम्बुलेंस को उपलब्ध करवाया और खिदमते खल्क टूर एण्ड ट्रेवल्स के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर व सचिव अब्दुल रहीम मोदी ने इस एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर सोसायटी कार्यालय से एमडीएम हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।
कार्यक्रम में अल फलाह एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाफिज जमालुद्दीन ने अब्दुल अजीज राणा, मुसा खान, मोहम्मद इब्राहिम सहित गणमान्य लोगों व समाजसेवियों का शुक्रिया अदा किया। यह एम्बुलेंस सभी समुदायों के लोगों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी जिसके लिए मोबाइल नम्बर 9660620786 पर सम्पर्क किया जा सकता है।