प्राची राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल टीम में चयनित
जोधपुर। बीआर बिरला स्कूल की ओर से संचालित इम्पीनियर क्लब की प्रशिक्षु प्राची ग्वालानी का चयन राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल टीम में हुआ है। यह टीम जयपुर में 6 जनवरी तक होने वाली खेलो राजस्थान प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। प्राची क्लब के बास्केटबॉल के प्रशिक्षक नितेश कुमार की नियमित प्रशिक्षु है। प्राची के चयन पर डॉ. नेहा बिरला ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।