विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास जरूरी
जोधपुर। सेन्ट्रल एकेडमी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शाखा में तीन दिन से चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं सम्पन्न हुई जिसके अन्तर्गत प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जूनियर स्पोट्र्स कैप्टन आर्यन सदावत ने विद्यार्थियों को खेलों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राअेां ने सामूहिक व्यायाम पर आधारित फिटनेस ड्रिल का प्रदर्शन किया। जूनियर एवं सीनियर वर्ग के गल्र्स और ब्वॉयज के लिए स्प्रिंट रेस, रिले रेस, हर्डल रेस, लौंग जम्प तथा शॉट पुट आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बंगा ने सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलना चाहिए, इससे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है।
इसी प्रकार सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय पाल शाखा में दो दिवसीय खेल-कूद दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से वरिष्ठ वर्ग के लिए 100 मी दौड़, बाधा दौड, गोला फेंक, लंबी कूद, नींबू दौड,़ बुक बेलेंसिंग दौड़, मेंढक दौड़, सेक रेस, होला हूप रेस तथा अभिभावकों में पिता के लिए रिले रेस एवं माताओं के लिए सुई-धागा का आयोजन किया गया। प्राचार्या श्रीमती ममता झा ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए खेल भावना को विकसित करना अत्यावश्यक है। बच्चों को पौष्टिक आहार एवं फल नियमित रुप से देना चाहिए।