रोशन करोसिया बने मिस्टर जोधपुर
जोधपुर। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय सीनियर मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मसूरिया स्थित सनसिटी जिम में आयोजित हुई जिसमें रोशन करोसिया ने मिस्टर जोधपुर के खिताब अपने नाम किया। वहीं ज्ञानेश सुथार ने बेस्ट मसल्समैन, कमल सिंह ने मोस्ट इम्पू्रवूड बॉडी बिल्डर ऑफ द ईयर एवं सत्तू पंडित ने बेस्ट पोजर का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में केआर मेघवाल, सत्यप्रकाश गोदारा सीआई, सुनील बारासा बॉक्सिंग कोच भारतीय खेल प्राधिकरण, पुखराज जांगिड़ एवं भंवर प्रजापत ने बतौर अतिथि विजेता व उप विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका सुरेश वैष्णव, रफीक अंसारी, सनी हंस, नौशाद अंसारी, अयूब खान, कुशाल सिंह, चेम्स माकड़, प्रदीप बारासा, पुष्पेंद्र हंस एवं एस एल खन्ना ने निभाई। सुरेश वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में सवाई प्रथम, सोहेल द्वितीय एवं दीपक तृतीय, 60 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश सुथार प्रथम, सोनू पाल द्वितीय एवं सुरेंद्र तृतीय, 65 किलोग्राम वर्ग में देवाराम भील प्रथम, कृष्णा द्वितीय, जितेंद्र तृतीय, 70 किलोग्राम वर्ग में मोहम्मद जावेद प्रथम, अनुग्रह द्वितीय व वैभव तृतीय, 75 किलोग्राम वर्ग में कमल सिंह प्रथम, दिनेश सारण द्वितीय, तौसीफ भाटी तृतीय, 80 किलोग्राम वर्ग में कुशाल बेरवा प्रथम, हितेश सोनी द्वितीय, रामअवतार तृतीय, 85 किलोग्राम भार में सत्तू पंडित प्रथम, समीर शेख द्वितीय व राहुल शर्मा तृतीय, 90 किलोग्राम वर्ग में रोशन करोसिया प्रथम, जितेंद्र चौधरी द्वितीय, सतपाल सिंह तृतीय और 95 किलोग्राम वर्ग में अब्दुल कलाम प्रथम व ललित चौहान द्वितीय स्थान पर रहे।जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के कोषाध्यक्ष विजय हंस ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिले की जूनियर बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन किया गया, यह टीम 5 जनवरी से नागौर में आयोजित होने वाली जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।