मयूर चौपासनी स्कूल की अंतिमा को राज्य हैंडबॉल टीम की कप्तानी
जोधपुर। मयूर चौपासनी स्कूल की होनहार छात्रा खिलाड़ी अंतिमा चौधरी को सीबीएसई राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान सीबीएसई टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।मयूर चौपासनी स्कूल के प्रिसिंपल शरद तिवारी ने बताया कि 2 जनवरी को जोधपुर में आयोजित सीबीएसई हैंडबॉल ट्रायल में अन्तिमा चौधरी को 16 सदस्य राजस्थान टीम की कप्तानी सौंपी गई, यह टीम शनिवार से दिल्ली में प्रारंभ हुए सीबीआई नेशनल हैंडबाॅल टूर्नामेंट में भाग लें रही है। जहां राजस्थान का पहला मैच रविवार को तमिलनाडु के साथ खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्तिमा चौधरी ने मयूर चौपासनी स्कूल की हैंडबाॅल टीम की कैप्टन के रूप में अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन कर विद्यालय की टीम को जिला स्तर पर विजयी बनाया था। राजस्थान सीबीएसई हैंडबॉल टीम इस प्रकार है अंतिमा चौधरी कप्तान, लविशा, नमिशा, दिविता, तनु राठौड़, अपूर्वा, दीक्षिका गहलोत, रिया मोरिशा सिंह, दृष्टि, साक्षी सेन, मेघा गौड़ लिया बिंदल, अनीषा, निकिता एवं स्वीटी।