पंचायत आम चुनाव, 2020: आरओ. पीओ का प्रथम प्रशिक्षण दिया गया

सिरोही। पंचायत आम चुनाव, 2020 के तहत पंच व सरपंच के लिए रिटर्निग अधिकारियों  व मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण राउमावि नवीन भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रिछपालसिंह बुरडक, मतदान दल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर्स सतीश पुरोहित, विपिन डाबी, नरेश परमार, राजेश बारबर, राजीव त्रिवेदी द्धारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में रिटर्निग अधिकारियों के दायित्व, कर्तव्य, उम्मीदवार की पात्रताएं व अपात्रताएं, मतदान अधिकारियों द्धारा दिए जाने वाले काय्र, प्रारूप् 4, 4 घ, 1 बी, नाम निर्देशन पत्र को भरना, उसकी संवीक्षा करना, उसकी जांच करना, उम्मीदवारों द्धारा विहित प्रारूप में घोषणा करवाना, क्रियाशील शौचालय का घोषणा पत्र, विभिन्न लिफाफों के बारें में जानकारी, सीलबंद, बिना सील लिफाफों की जानकारी, चैलेंज मत , अन्धों अपाहियों द्धारा मतदान , निःशक्तों द्धारा मतदान व अन्य विशेष परिस्थितियों के बारें में विस्तृत जानकारी एलसीडी प्रोजेक्ट के माध्यम से आरओ, पीओ, पीओ प्रथम को दी तथा उसकी समस्याओं , शंकाओं को समाधान मौके पर किया।
प्रशिक्षण में यह रही व्यवस्था राउमावि नवीन भवन सिरोही में कमरा नम्बर 11 व 12 में क्रसं 1 से 25 तक आरओ, 01 से 62 तक पीओ एवं पीओ प्रथम, कमरा नम्बर 15 व 16 में  क्रसं 26 से 50 तक आरओ, 63 से 124 तक पीओ व पीओ प्रथम, कमरा नम्बर 19 में क्रसं 51 से 75 तक आरओ, 125 से 187 तक पीओ व पीओ प्रथम,  कमरा नम्बर 20 में क्रसं 76 से 86 तक आरओ, 188 से 218 तक पीओ व  188 से 205 तक पीओ प्रथम,  कमरा नम्बर 21 में क्रसं 87 से 95 तक आरओ, 219 से 255 तक पीओ व 206 से 220 तक पीओ प्रथम में मास्टर ट्रेनर्स द्धारा प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button