भारत बंद का समर्थन

  • जोधपुर। सीटू के राज्य महासचिव रविन्द्र शुक्ला ने कहा कि केंद्र की सत्ता पर काबिज सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश की आवाम 8 जनवरी को सडक़ों पर उतर कर विनाशकारी नीतियों को वापिस करने की मांग करेगी। शुक्ला सीपीआई (एम) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जोधपुर आए थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि श्रमिकों को संरक्षण देने वाले सभी श्रम कानूनों को खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने मजदूरों की रीढ तोडऩे का काम किया हैं, सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म कर जनता की गाढी कमाई से स्थापित किए गए सरकारी उपक्रमों को धन्नासेठों के हवाले करने का काम तेज किया गया जिससे देश की मेहनतकश जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है,अत: सरकार के सामने संगठित प्रतिरोध के रूप में 8 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया हैं। बंद के दौरान सभी औद्योगिक इकाइयों में पूर्ण हड़ताल रहेगी, बैंकिंग सेवाएं ठप की जाएगी, किसानों के संगठनों ने गांवों से बंद बुलाया हैं, विद्यार्थियों ने अपने शैक्षणिक संस्थान बंद रखने की घोषणा की है, रोड़वेज कर्मचारियों ने भी बसों का संचालन रोकने की घोषणा की है, कुल मिलाकर मौजूदा केंद्र सरकार को देश भर में एक मजबूत जन-आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
  • देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
    जोधपुर। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र की राज्य शाखा राजस्थान ट्रेड यूनियन केन्द्र से संबधित श्रमिक संगठनों की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष बृजकिशोर की अध्यक्षता में सोजती गेट स्थित आर सीटू कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक को अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव गोपीकिसन ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार कॉरपोरेट जगत के धरानों की पक्षधर सरकार है और उन्ही के इशारों पर श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन कर दिन प्रतिदिन मेहनतकश मजदूरों व कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन वापिस लेने वर्तमान कानूनों को सख्ती से लागू करने, न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपए लागू करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, ईएसआई, पीएफ, ग्रेच्युटी बोनस की सिंलिंग को समाप्त करने, मजदूरों एंव कर्मचारियों के परिवार से ़ लिखे नौजवानों को रोजगार देने, बन्द बीमार उद्योगों को चालू करने, जीएसटी और नोटबंदी से बेरोजगार हुए मजदूरों को पुन: रोजगार देने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आठ जनवरी को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं आम हड़ताल को सफल बनाना है। बैठक में संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आर सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजकिशोर, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एंव जिला सचिव नदीम खान, वहीदुदीन, हबीबुर्रहमान, रमेशनाथ, सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि महंगाई पर रोक लगाने में केन्द्र सरकार नाकाम रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने दो रुपए की दर से अनाज देने सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने पीएफ फंड का पैसा सट्टा बाजार में लगाना बंद करने, निर्माण श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं को विधिवत रूप से नियमित तौर पर लागू करने सहित श्रमिकों एवं कर्मचारियों की कुल 13 सूत्रीय मांगों को सरकार नजरअंदाज कर दिन प्रतिदिन श्रमिक एंव कर्मचारियों के शोषण को बढावा दे रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबध में एआईसीटीयू की राज्य शाखा राजस्थान ट्रेड यूनियन केन्द्र (आर सीटू) की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
  • महावीर प्रसादी एवं नवकार महामंत्र जाप की तैयारियां शुरू
    जोधपुर। महावीर प्रसादी की तैयारियों को लेकर भगवान महावीर जन्म महोत्सव प्रसादी समिति की एक बैठक शहर के भीतरी क्षेत्र स्थित ओसवालों के न्याति नोहरे में आयोजित की गई।
    प्रसादी समिति के आनंद हुण्डिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान महावीर जयंति के उपलक्ष में समिति द्वारा ‘सत्रहवीं महावीर महाप्रसादी एवं नवकार महामंत्र जाप’ का आयोजन महावीर जयंती के दिन 6 अप्रेल को दोपहर 3 बजे से सूर्यास्त तक प्रतापनगर गुरों का तालाब रोड स्थित आदर्श स्कूल प्रांगण में किया जाएगा जिमसें जैन समाज के हजारों स्वजाति परिवारजन भाग लेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाप्रसादी के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का शीघ्र गठन कर उन्हें कार्यभार सौंपा जाएगा।
    बैठक में कुशलचंद नाहटा, राजेश सांड, नरेंद्र मोहनोत, चौथमल धारीवाल, श्याम भंडारी, शरद सुराणा, मोहनलाल लूंकड, मोहनराज मेहता, आलोक पारख, विरेंद्र पटवा, प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button