कृष्णमुरारी महाराज व सरोज प्रिया का किया स्वागत
जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद की गौ सेवा व समाज सेवा प्रकोष्ठ व भारतीय अटल सेना की ओर से भगवताचार्य कृष्णमुरारी महाराज व सरोज प्रिया का साफा व माल्यार्पण कर एवं तस्वीर भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सेना के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद की गौ सेवा व समाज सेवा प्रकोष्ठ व भारतीय अटल सेना के तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित दुर्गा पार्क में संगीतमय भागवत कथा के अवसर पर श्यामसुंदर व्यास, अनुसूया व्यास, सूर्यप्रकाश मिश्रा व अंकित पुराोहित के नेतृत्व में भगवताचार्य कृष्णमुरारी महाराज व भजन गायिका सरोज प्रिया का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर एवं विराट स्वरूप भगवान परशुराम व सर्वदेयमयी गौ माता की तस्वीर भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। सात दिवसीय कथा में प्रथम दिवस पर कथावाचक द्वारा ध्यान, वैराग्य व महाऋ र्षि नारद की कथा का वाचन किया गया। इससे पूर्व श्रीमती मंजू थानवी व नटवर थानवी सान्निध्य में मंगल कलश यात्रा निकाली गई। अंत में प्लास्टिक प्रयोग नहीं की शपथ दिलाई गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, जयगोपाल पुरोहित, सुनील ओझा, श्रीकांत व्यास, सहित बडी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।