जोधपुर का स्वर्ण एवं नागौर को रजत पदक

जोधपुर। राजस्थान सेपक टकरा संघ एवं जोधपुर जिला सेपक टकरा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 22वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ श्री सरस्वती बाल वीणा भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल सूरसागर में मनाया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक पूरनसिंह भाटी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष टीके सिंह ने की।
आयोजन अध्यक्ष भूराराम चौधरी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में भंवरसिंह शेखावत एवं देवेंद्र गहलोत रहे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के कई खिलाडिय़ों ने अपना खेल कौशल दिखाया। भारी शीत लहर के बावजूद 14 जिलों की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया। राजस्थान सेपक टकरा संघ के सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी कडप्पा में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता तीन प्रकार के इवेंट्स के अंतर्गत खेली जाती है जिसमें रेगयू इवेंट टीम इवेंट डबल इवेंट के मैच आयोजित हुए। आयोजन सचिव जगदीश प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता में रेग्यू इवेंट के तहत बालक वर्ग का स्वर्ण पदक जोधपुर जिले, रजत पदक नागौर जिले एवं कांस्य पदक पर झुंझुनू व जयपुर संयुक्त रूप से रहे। साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर जोधपुर, द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा, तीसरे स्थान पर नागौर और झुंझुनूं की टीम संयुक्त रूप से रही। इसी प्रकार डबल इवेंट्स में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर जोधपुर, द्वितीय स्थान पर कोटा, तीसरे स्थान पर अलवर और जयपुर की टीमें संयुक्त रूप से रही तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर जोधपुर, द्वितीय स्थान पर झुंझुनंू एवं तृतीय स्थान पर जयपुर व चित्तौडग़ढ़ रही। प्रतियोगिता के आयोजन में पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, सतीश कुमार, रामाराम सुमित गहलोत रोहित चौहान कपिल शर्मा प्रगति कच्छवाहा का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button