युवाओं ने लिया नए भारत के निर्माण का संकल्प

जोधपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र जोधपुर द्वारा तिंवरी उपखंड में बालरवा गांव में मुद्दा आधारित शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वामी विवेकानंद को नमन कर युवा संकल्प शपथ लेकर युवाओं ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया। जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी ने कहा कि नए भारत का आधार युवा हैं। चौधरी ने आगामी पंचायत चुनावों के तहत युवाओं को अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में चौधरी ने कहा कि युवा समता व भाईचारे के मार्ग पर चलकर ही ग्राम विकास की बापू की परिकल्पना साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने युवाओं को उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको मत के ध्येय वाक्य के साथ कौशल विकास एवं उद्यमशीलता का संकल्प दिलवाया। उन्होंने आज के तकनीकी युग में कौशल विकास को मूल आवश्यकता बताते हुए कहा कि युवा जिम्मेदारी लेकर राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनें। अजयवर्धन ने कहा कि युवा जैविक खेती व डेयरी प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों के बारे में भी सोचें।
प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुम्पावत ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच रख राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान विभिन्न प्रेरणास्पद कहानियों के माध्यम से सकारात्मकता की अवधारणा युवाओं से साझा की। डॉ. रेहाना बेगम ने शिक्षा की उपयोगिता बताते हुए युवाओं से शिक्षा का अधिकार सभी को दिलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सावित्री बाई फुले के उदाहरण द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किए। रेहाना बेगम ने पर्यावरण संरक्षण की बात कहते हुए कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण खाद्य श्रृंखला की कड़ी टूटने के दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। गोडावण संरक्षण के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया ताकि टूटती खाद्य श्रृंखला पुन: सुदृढ़ हो।अधिवक्ता नितेन्द्र सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा अपने लक्ष्य निर्धारित कर आज ही सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रनिर्माण में लग जाएं। उन्होंने संविधान अंगीकृत होने के सात दशक पूर्ण होने के बारे में युवाओं को मूल अधिकारों व मूल कत्र्तव्यों के बारे में जागरूकता प्रदान की। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युधिष्ठिर माली व नेहरू युवा मंडल बावरला अध्यक्ष सहित स्थानीय युवा इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button