गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू

जोधपुर। गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रात: नौ बजे से मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह सम्बंधी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श करने के साथ कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई। जिला कलेक्टर ने देशभक्ति से ओत प्रोत गणंतत्र दिवस समारोह को नए सिरे से और अधिक आकर्षक बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रभावी एवं सुरूचिपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: नौ बजकर पंाच मिनट पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात परेड निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल के संदेश पठन के पश्चात मुख्य अतिथि नागरिकों को संबोधित करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रशासन की ओर से उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न चौराहों एवं सरकारी भवनों पर रोशनी व सजावट की जाएगी। बैठक में व्यवस्थाओं को सुनिरश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्टेडियम मैदान सम्बंधी व्यवस्था, मंच एवं ध्वज स्तम्भ, बैठाने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारण, अतिथियों के स्वागत, परेड, चिकित्सा, जल एवं अग्नि शमन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को लाने-ले जाने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात एवं शांति आदि अन्य व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श कर विभागों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम सुरेश कुमार ओला, एम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी सीमा कविया, जेडीए आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, अधीक्षण अभियंता गजेन्द्र चावला, आकाशवाणी से ओम लखारा व भानु प्रकाश पुरोहित सहित विभिन्न संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।

  • पीओएल आरक्षित रखने के आदेश
    जोधपुरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने जोधपुर में पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के निर्बाध संचालन एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के समस्त पेट्रोल एवं डीजल अनुज्ञाधारी को तुरंत प्रभाव से पीओएल पंचायती राज आम चुनाव-2020 संपन्न होने तक आरक्षित रखने के लिए आदेश जारी किए है।
    आदेश के तहत जिला मुख्यालय में पम्पधारी को 10 हजार लीटर डीजल, 5 हजार लीटर पेट्रोल एवं 200 लीटर अॅायल तथा जिला मुख्यालय से अन्य स्थानों के पम्पधारी को 5 हजार लीटर डीजल, 1 हजार लीटर पेट्रोल एवं 100 लीटर अॅायल आरक्षित रखेंगे। आदेश के तहत आरक्षित पी ओ एल की मात्रा स्टॅाक में रखेंगे, रिजर्व स्टाक डेड स्टाक के अतिरिक्त होगा। आरक्षित मात्रा में पी ओ एल का वितरण जिला रसद अधिकारी व संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार की अनुमति से किया जा सकेगा। चुनाव कार्य में लगे वाहनों को पेट्रोलियम पदार्थो की आपूर्ति निर्बाध रूप से रात्रि में भी जारी रहेगी। आदेश के तहत समस्त पेट्रोल पम्पधारक पंचायती राज आम चुनाव-2020 के दौरान पेट्रोल डीजल व अॅायल का वितरण जारी कूपनों के आधार पर करेंगे तथा संबंधित वाहनों की लॅाग बुक में दिये गये पी ओ एल की मात्रा का इन्द्राज करेंगें तथा एक रजिस्टर संधारित भी करेंगे। पी ओ एल की एक प्रति पेट्रोलपम्पधारी चुनाव के पश्चात अपने बिल के साथ यातायात शाखा (चुनाव) में प्रस्तुत करेंगे। आदेश के तहत कूपनों पर पी ओ एल के वितरण पर संबंधित वाहन आवंटित अधिकारी या चालक के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से करवाएंगे। सभी पैट्रोल पम्पधारी चुनाव के दौरान डीजल, पेट्रोल व अॅायल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में बनाए रखेंगे तथा आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
  • प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को एक और अवसर
    जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पंचायत आम चुनाव-2020 के मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को एक अवसर प्रदान करते हुए 9 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उपस्थित नहीं होने वाले कार्मिकों को निलम्बित किया जाएगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अनुपस्थित रहे कार्मिकों को हिदायत दी कि 9 जनवरी को प्रात: 11 से 2 बजे तक कलेक्टेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले कार्मिको को तत्काल निलम्बित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को संपन्न हुए प्रशिक्षण में ही कार्मिकों को एक अवसर दिया जा रहा है। 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों को किसी प्रकार का प्रशिक्षण का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाकर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button