अब जोधपुर में अवैध हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्रियां की भरमार
जोधपुर। अब तक कृषि भूमि पर अवैध रूप से टैक्सटाइल फैक्ट्रियां ही संचालित होती पकड़ी जाती थी, लेकिन एक साथ इतनी संख्या में पहली बार हैंडीक्राफ्ट से जुड़ी फैक्ट्रियों को पकड़ा गया है। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बुधवार को ग्राम सालावास एवं ग्राम बोरानाड़ा का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान कृषि भूमि पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए एवं बिना प्राधिकरण की अनुमति के अवैध रूप से चल रही लकड़ी हैण्डीक्राफ्ट, आयरन हैण्डीक्राफ्ट एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों के अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि सालावास-बोरानाडा रोड पर ग्राम सालावास के विभिन्न खसरों में कृषि भूमि पर अवैध रूप से चल रही औद्योगिक इकाइयों एवं व्यवसायिक निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। मौके पर सभी निर्माणाधाीन औद्योगिक इकाइयों को बंद करवाते हुए कृषि भूमि पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए व बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का कोई व्यवसायिक एवं औद्योगिक निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। 15 इकाइयां मिली सालावास व बोरानाडा क्षेत्र में कुल 15 इकाइयां बिना अनुमति मिली। इनमें से कुछ के पास इंडस्ट्रीयल पट्टा तो था, लेकिन निर्माण अनुमति नहीं। वहीं इससे पहले जिन टैक्सटाइल इकाइयों को अवैध रूप से संचालित होने पर पकड़ा था, उसमें अधिकांश ने भू-उपयोग परिवर्तन करवा दिया है।