जोधपुर एम्स ने किए इग्नू से समझौते पर हस्ताक्षर
जोधपुर। देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हैल्थ साइंसेज (एसओएचएस) का केमिकल बॉयोलॉलिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर एवं एक्सप्लोसिव (सीवीआरएनई) आपदा प्रबन्धन मेें छह माह की अवधि का प्रमाण-पत्र कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। एम्स जोधपुर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के साथ इस संदर्भ में समझौता ज्ञापन को हस्ताक्षरित किया।
यह प्रमाण-पत्र कार्यक्रम विभिन्न केन्द्रों जोधपुर, भोपाल तथा त्रृषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एवं निजाम चिकित्सा संस्थान, हैदराबाद में क्रियाशील होगा। सीमित संसाधन होने से सीबीआरएनई आपदाओं से निपटना एवं श्रमसाध्य कार्य है। इसके लिए ये केन्द्र लर्नर सपोर्ट केन्द्रों के रूप् में कार्य करेंगे। इन केन्द्रों पर उपलब्ध सीटों के आधार पर पाठ्यक्रम हेतु चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कार्मिकों को प्रवेश दिया जाएगा। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मुख्त्यार अली ने बताया कि एम्स जोधपुर के पब्लिक हेल्थ विभाग में इस पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इच्छुक पात्र विद्यार्थी 20 जनवरी तक ऑफ लाइन आवेदन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर पर जमा करवा सकते है। सम्पर्ण राजस्थान सहित आस-पास के अनेक राज्यों में से जोधपुर का चयन यहॉ की विशेष परिस्थिति एवं एम्स जोधपुर के उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रख कर किया गया है।
- सप्तम सर्व जातीय सामूहिक विवाह 29 को
जोधपुर। सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह 29 जनवरी को बसंत पंचमी पर आदर्श विद्या मंदिर कमला नेहरू नगर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सुदर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महामंत्री कमलेश गहलोत ने बताया कि सर्व जातीय सामूहिक विवाह में 101 जोड़ों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया था जिसमें आज तक 90 जोड़ों का पंजीयन हो गया है जिसमें समाज के 22 जातियों का प्रतिनिधित्व है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य का विभाजन कर अलग अलग टोलियां बनाई गई है। बैठक में हीरालाल कुलरिया, पुखराज चोपड़ा, रतनलाल छाजेड़, शिवरतन राठी, राधा किशन राव, भंवर लाल पंचारिया, मुरलीधर अटल, सुरेंद्र वैष्णव, गिरधारी लाल जांगिड़, राजेंद्र भंडारी, नथमल पालीवाल, लक्ष्मण सेन कार्यकर्ता उपस्थित थे। - राजस्थान उच्च न्यायालय में दो स्थानीय अवकाश घोषित
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के रजिस्ट्रार(प्रशासन) निर्मल सिंह मेड़तवाल ने एक आदेश जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। आदेश के तहत 16 मार्च को शीतला अष्टमी तथा 20 अगस्त को बाबा रामदेव मेला (मसूरिया) का राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में स्थानीय अवकाश रहेगा। - पंचायत आम चुनाव-2020 में स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाएगी
जोधपुर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर एवं समस्त उपकेन्द्रों के स्वयं सेवकों की पंचायत आम चुनाव-2020 में कानून व्यवस्था के लिए 13 जनवरी से डयुटी लगाई जाएंगी।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के समादेष्टा महेन्द्रसिंह ने बताया कि जोधपुर शहर के स्वयंसेवक 13 जनवरी को प्रात: 8 बजे गृह रक्षा कार्यालय जोधपुर में एवं उप केन्द्रों के सदस्य 13 जनवरी को प्रात: 8 बजे संबंधित पुलिस थानों में अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से देगें। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव 2020 में उपस्थित नहीं होने वाले गृह रक्षा सदस्यों के विरूद्ध होमगार्डस् अधिनियम 1963 की धारा 8 एवं 9 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसमें 250 रूपये जुर्माना एवं तीन माह की कैद अथवा दोनों सजाओं का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण जोधपुर शहर की माह फरवरी 2020 की संपर्क परेड 12 जनवरी को एक उप केन्द्रों की संपर्क परेड 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी।