बच्चों ने किया सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
जोधपुर। सेन्ट्रल एकेडमी कैंट शाखा मे शैक्षिक गतिविधि के तहत कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने सलाद डेकोरेशन तथा नॉन फ्लैम कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के फलों एवं सब्जियों का प्रयोग करते हुए आकर्षक एवं लज़ीज सलाद बनाकर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को सलाद प्रस्तुतीकरण करते समय सलाद में निहित विभिन्न उर्जा के स्रोतों के बार में जानकारी देते हुए बताया कि इसे प्रतिदिन के भोजन में सम्मिलित करना चाहिए। इसी प्रकार नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने नॉन फ्लैम कुकिंग प्रतियोगिता में सेंडविच, केक, भैलपूरी, योगर्ट सहित अनेक व्यंजनों का निर्माण किया। प्राचार्य अरूण उपाध्याय ने गतिविधि का अवलोकन करते हुए छात्रों की सृजनशीलता, की प्रशंसा करते हुए सलाद को भोजन का आवश्यक अंग बताया।