तकनिकी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाने की मांग
जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एसएम व राजस्थान जलदाय श्रमिक कर्मचारी संघ ने जलदाय विभाग में कार्यरत तकनिकी कर्मचारियों को पंचायत चुनावों में डयूटी पर नहीं लगाने के लिए महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा के नेतृत्व में दयाराम प्रजापति, हरनारायण दाधीच, सुरेंद्र पुरोहित, ललित व्यास, रमेश बोहरा, ओमप्रकाश, नंदकिशोर बोहरा, दिनेश गहलोत आदि के शिष्ट मण्डल ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता नगर वृत व जिला वृत को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने बताया कि सरकार द्वारा भी तकनिकी कार्मिकों को अतिआवश्यक सेवा को देखते हुए चुनाव डयूटी से मुक्त रखा जाता रहा है ताकि आमजन के लिए जल वितरण में व्यवधान नहीं हो तथा तकनिकी कर्मचारियों के सेवानिवृत होने से कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है तथा कार्यभार बढ गया है, शहर में प्रतिदिन पानी के लिकेज हो रहे है इसके बावजूद भी तकनिकी कर्मचारियों को डयूटी पर लगाया गया तो जल वितरण व लाईनों को ठीक करने में व्यवधान होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी। बोहरा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जलदाय विभाग के तकनिकी कार्मिकों को पंचायत चुनावों में चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय।