रैंप पर साकार होगी रोम, ग्रीक और मुगलकालीन संस्कृति

जोधपुर। जेडी इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी के बैनर तले बॉलीवुड थीम पर आयोजित फैशन शो बूढ़ा होगा तेरा बाप रविवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। शो में भाग लेने वाले सभी मॉडल (महिला-पुरूष) 60 साल के उपर के होंगे। इस अवसर पर डॉल्स प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। डॉल्स रोमन, ग्रीक सहित 6 एरा का प्रतिनिधित्व करेगी। एक एरा में 10-10 डॉल्स होंगी, इस प्रकार 60 से अधिक डॉल्स बडों से लेकर बच्चों को अपना बचपन याद दिलाएगी।
संस्थान के निदेशक अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि शो में मुगलकालीन एरा-अकबर व बाबर के साम्राज्य की सभ्यता व संस्कृति के दौरान काम आने वाली वेशभूषा भी रैंप पर जींवत होगी। शो को लेकर सीनियर सिटीजन में उत्साह देखने को मिल रहा है। शो में पूर्व अध्यापक, प्राचार्य, इंकम टैक्स, डिफेंस तथा अन्य सरकारी विभागों में कार्य कर चुके अधिकारी व कर्मचारी सहित अब तक 25 से अधिक सीनियर सिटीजन ने अपना पंजीयन करा लिया है। उन्होने बताया कि सायं 5 बजे से डॉल शो के बाद 7 से 8 बजे तक मुगल एरा फैशन शो तथा रात 8 से 9 बजे तक सीनियर सिटीजन फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर गेमिंग जोन, सेल्फी पाइंट तथा अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश नि:शुल्क लेकिन रजिस्टे्रशन आधारित होगा। संस्थान के तीसरे फैशन शो को सफल बनाने के लिए इंस्टीटयूट के 70 विद्यार्थी दिन-रात मेहनत कर रहे है।

  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंाशिक संशोधन
    जोधपुर। जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंाशिक संशोधन किया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा विशेष अनुमति याचिका संख्या 30471/2019 राजस्थान राज्य बनाम जयसिंह एवं अन्य में पारित स्थगन आदेश के अनुसरण में जिले में पंचायत आम चुनाव-2020 संपन्न करवाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में अंाशिक संशोधन किया गया है।
    उन्होंने बताया कि पंचायत आम चुनाव-2020 जोधपुर जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की 21 पंचायत समितियों में तीन चरणों में संपन्न करवाये जाने थे, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार जिले की तीन पंचायत समितियों यथा पंचायत समिति बालेसर, शेरगढ एवं बिलाड़ा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कार्यक्रम यथावत रहेगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का 12 जनवरी को प्रात: आयोजित होने वाला प्रशिक्षण एवं रवानगी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है एवं 12 जनवरी को दोपहर जयनारायण व्यास स्मृति भवन में होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम यथावत आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे बाद रखा गया है वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मतदान दलों में लगे कार्मिकों का 13 जनवरी को डा0 एस एन मेडिकल कॅालेज सभागार में दो पारियों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम यथावत रहेगा। उन्होंने नियुक्त कार्मिकों को 13 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थिति देने के निर्देश दिए है।
    उन्होंने बताया कि सैक्टर अधिकारियों का 14 जनवरी को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण पूर्वानुसार निर्धारित समय पर एवं स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित रहेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज में 11 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button