यातायात जागरूकता वाहन रैली के बैनर का विमोचन
जोधपुर। लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में 31वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात जागरूकता वाहन रैली के बैनर का विमोचन किया गया।
संरक्षक डॉ. नगेन्द्र शर्मा व राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि हम न केवल खून की कमी को पूरा कर रहे है, बल्कि आम आदमी को सडक़ पर सुरक्षित चलने के लिए सडक़ सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक भी कर रहे है, ताकि आम आदमी अपने जीवन को बचा सके। अध्यक्ष रजत गौड़ व प्रदेश अध्यक्ष लिखमाराम पंवार ने बताया कि 12 जनवरी को सडक़ हादसों में कमी लाने, चालको में यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात जागरूकता वाहन रैली का आयोजन दोपहर 3 बजे महान्दिर चौराहा से 12 वी रोड तक आयोजित की जाएगी जिसके बैनर का विमोचन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाथूसिंह, आरपीएस चैनसिंह महेचा, नूर मोहम्मद, नरपत सिंह, हनुमान सिंह, डॉ नगेन्द्र शर्मा, रवि तिवाड़ी, जितेंद्र कुमार शर्मा आदि की उपस्थिति में किया गया।