151 प्रतिभाओं का सम्मान

जोधपुर। जोधाणा रत्न सम्मान सम्मरोह में 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। ओझा लॉ एसोसियेट के एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि सिवांची गेट स्तिथ स्वामी कृष्णानंद सभागार भवन में संगीत संध्या और सम्मान सम्मरोह का आयोजन किया गया जिसमें गीतकार अमित, नरपत, रश्मि निसाद, शिवानी, रवि पुरोहित, राजेश, महेश, मंजीत, दिलीप, गिरधर, अतीक, इकबाल ने भक्ति, देश भक्ति, गजल व पुराने नगमे का गायन की। मुख्य अतिथि थानाधिकारी जब्बर सिंह ने भी भजन गायन किया। इस अवसर पर सुनील ओझा, संजीव व्यास, शीतल सुराणा, परी एंकर, अमित व्यास, श्रीराम, राधेश्याम ओझा, जयगोपाल पुरोहित सारिका सहित 151 प्रतिभाओं का जोधाणा रत्न देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि गुरु गोविंद कल्ला, महेश पंवार, सोनुभाई जेठवानी, मीनाक्षी, संजू व्यास ने सभी को सम्मानित किया। मंच का संचालन आनन्द प्रकाश कल्ला ने किया। कार्यक्रम में अनिल दाधीच, सुनील व्यास, अंतरिक्ष व्यास, श्रीकांत व्यास, सुशील व्यास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button