अनेक राज्यों से होती हुई सूर्यनगरी पहुंची स्माइल टार्च
जोधपुर। कटे होंठ व तालु जुडे बच्चों को सहायता उपल्बध कराने वाली इंटरनेशनल संस्थान स्माइल ट्रेन के भारत में 20 वर्ष पूर्ण तथा अब तक छह लाख नि:शुल्क सर्जरी पूर्ण होने के उपलक्ष में निकाली गई स्माइल टार्च (मशाल) आज जोधपुर पहुंची। इस अवसर पर डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया गया।
संयोजक डॉ आनंद गोयल एवं कर्नल संजय चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्माइल ट्रेन संस्थान की शीला कोएना, बीएसएफ के आईजी अमित लोढ़ा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसएस राठौड़, जोधपुर जोन के संयुक्त निदेशक युद्धवीर सिंह राठौड़, डॉ. अनुराग सिंह के अलावा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के अध्यक्ष पुनीत राव, डॉक्टर जीएस कालरा एवं डॉक्टर आरके जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर चित्रककला प्रतियोगिता के विजेताओं, निर्णायकों व स्माइल ट्रेन सेंटर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व उम्मेद भवन से मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम तक बाइक व विंटेज कार रैली निकाली गई। इस मौके अनुलित कला केन्द्र तथा अनुपमा आर्ट क्लब के बच्चों ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही ऑपरेशन किए हुए बच्चें ने रैंप पर कैट वॉक करते हुए फैशन शो में शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों के जीवन पर आधारित एक शॉर्ट मूवी मुस्कान जॉय ऑफ स्माइल का प्रीमियर तथा नववर्ष 2020 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। अंत में स्माइल टे्रन जोधपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सुशील नाहर ने आभार जताया।