देश के भविष्य को लेकर किया चिंतन
जोधपुर। सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में एक दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से आए ज्योतिषियों ने 2020 में भारत और विश्व के भविष्य को लेकर विस्तार से चिंतन किया।
पंडित खींवराज शर्मा व डॉ. सपना अरुण सारस्वत ने बताया कि पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के संरक्षण व मार्गदर्शन में आयोजित सम्मेलन में सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर चंदन प्रभानंद गिरी व पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महामंडलेश्वर स्वामी अचलानंद गिरी महाराज, पूर्व न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास सायंकालीन सत्र में उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष व सम्मेलन के आयोजक डॉ. भैरूप्रकाश दाधीच ने बताया कि प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर ज्योतिषियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है जिसमें देश भर से आए ज्योतिष उस वर्ष में होने वाली घटनाओं एवं परिस्थितियों को लेकर चिंतन करते हैं। उन्होंने कहा कि 2020 के शुरुआत में ही पूरे देश और विश्व में काफी परिस्थितियां बदली हुई है जहां ईरान और अमेरिका के बीच अघोषित युद्ध छिड़ गया है तो वहीं भारत में भी अर्थव्यवस्था को लेकर कई तरह की चुनौतियां हैं। ऐसे में यह पूरा वर्ष किस तरह के घटनाक्रम से होकर गुजरेगा, इस पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में अजमेर से केके शर्मा, ज्योतिषी सुशीला शर्मा, इंदौर से सुरेश आर शर्मा, कोलकाता से किशन सारस्वत, सिंगापुर से आलोक वर्मा व अर्चना वर्मा, बीकानेर से नंदकिशोर पुरोहित, जयपुर से डॉ. राघव भट्ट, ज्योतिष राजेन्द्र वशिष्ठ, सूरत से लालाभाई, उदयपुर से निरंजन भट्ट, भोपाल से बलराम दुबे, देहरादून से सुनिल माथुर, कोटा से आदित्य शास्त्री, जोधपुर से पंडित घनश्याम द्विवेदी, डॉ. शंकरसिहं राजपुरोहित, नवीन रामावत, पंडित एसके जोशी, रतन शर्मा, मुकेश दाधीच, पंडित चेतन प्रकाश दाधीच, मनोज मिश्रा, सूरज अरुण सारस्वत आदि ने भाग लिया।