स्वीमिंग पूल के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर चैनपुरा स्थित अमृतलाल गहलोत स्टेडियम में विभिन्न अत्याधुनिक खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी जिसके तहत आधुनिक स्वीमिंग पूल के लिए लगभग 1 करोड़ 21 लाख राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जेडीए आयुक्त मेघराजसिंह रतनू ने बताया कि जेडीए द्वारा कंसलटेन्ट के माध्यम से स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक निर्माण, वालीबॅाल एवं बास्केटबॅाल कोर्ट का विकास, फुटबॅाल मैदान, स्प्रिकलर सिस्टम के साथ पवेलियन विकास, अॅापनजिम व बच्चों के खेलने के लिए परिसर निर्माण करवाया जाएगा। जेडीए के अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर ने बताया कि इसी के साथ वर्तमान में संचालित खेल सुविधाओं जैसे लॅान टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट आदि को भी विकसित किया जाएगा जिसके तहत जिला कलेक्टर के निर्देश पर गौशाला मैदान को विकसित करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्थानीय खेल विशेषज्ञ सेवानिवृत अभियंता महेश शर्मा का सहयोग लिया जा रहा है।