सोहन तंवर को राज्यपाल ने सौंपा 71 फिट तिरंगा
जोधपुर। शहर के पर्वतारोही सोहन तंवर को राज्यपाल ने जयपुर राज्य भवन में 71 फिट भारत का तिरंगा मान सम्मान के साथ दिया गया। कोच शंकरलाल खन्ना ने बताया कि पर्वतारोही सोहन तंवर को 71 फिट भारत का तिरंगा सोहन तंवर को दिया। तंवर इस तिरंगे को माउंट एकांकागुआ वह माउंट एलब्रूस में फहराएंगे जो कि अमेरिका वह यूरोप की ऊंची चोटियां है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोहन तंवर को शुभ आशीर्वाद भी दिया और कहा कि वह माउंट एकंकागुआ को वह दुनिया के सभी ऊंची चोटियों को सफलतापूर्वक सबमिट करके आए। इस अवसर पर राज्यपाल ने तवर को राजस्थान का गौरव (राजस्थान रत्न) पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। साथ ही माउंट किलिमंजारो को तंवर ने अगस्त में सबमिट किया था। उसका प्रशस्ति पत्र भी तवर को मिश्र ने मान सम्मान के साथ अपने हाथों से दिया।