सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
जोधपुर। कमला नेहरु महिला महाविद्यालय में एनएसएस की सभी इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 19 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में प्रो. सांत्वना गौड़ ने अतिथियों का शब्द सुमनों से स्वागत किया। सत्र के अतिथि वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने एनएसएस को नि:स्वार्थ कर्म योजना के रूप में व्याख्यायित करते हुए व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस के बौद्धिक सत्र में जेसीआई के जोधपुर वूमेन पावर संस्थान की निर्देशिका पूजा जोशी और ट्रेनर अक्षय नहार ने व्यक्तित्व विकास और सफलता पर उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ. पंकज नामा, डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित, डॉ. आरडी पंकज, डॉ. पूनम पूर्णिया, डॉ विनीता चौहान और डॉ. सीमा प्रवीण ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंकित भाटी तथा सुरभि पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापित कैलाश कंवर एनएसएस की सेविकाओं ने किया।