53 छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित
जोधपुर। स्वामी विवेकानन्द स्टुडेन्ट्स वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट एवं मां शारदामणि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अध्यात्म योगी नन्दकिशोर शारदा के साधना केन्द्र मणिद्वीप शास्त्रीनगर में विभिन्न महाविद्यालयों की 53 छात्राओं को चौथे चरण में दो लाख चौपन हजार आठ सौ रुपए की छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए। मुख्य अतिथि डॉ. जयसिंह राजपुरोहित ने कहा कि यदि बालिकाएं शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित व संस्कारित रहेगा। विशिष्ठ अतिथि डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता महेश सोनी ने कहा कि नारी ही आने वाली पीढ़ी के कर्णधार होती है, यदि नारी को शिक्षित हो जाए तो परिवार, समाज व राष्ट्र में अपने आप बदलवा आ जायेगा। प्लाटून कमाण्डर भभूतराम विश्नोई, टैक्सबार एसोसियेसन के कोषाध्यक्ष सीए प्रवीण राठी व सचिव सीए राज बोथरा ने बालिकाओं को लक्ष्य प्राप्त करने एवं आगे बढऩे के लिये प्रोत्साहित किया। स्वागत उद्बोधन में ट्रस्ट की अध्यक्ष बसन्ती मनिहार ने कहा ये बालिकाएं आर्थिक रूप से कमजोर हो सकती है लेकिन इनमें मनोबल व साहस बहुत हैं। इनको जरूरत है थोडा प्रोत्साहन की। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र मंत्री ने किया।