कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण ही सफलता का रहस्य: डॉ. सुराणा
जोधपुर। महावीर पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 11वीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ‘फे्रंडशिप‘ थीम आधारित कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सेलिब्रेशन डांस व बचपन से 12वीं तक स्कूल में बिताए दिनों की यादों को एक नृत्य प्रस्तुति द्वारा अभिव्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉॅ स्वाति सुराणा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण ही सफलता का रहस्य है। हमें आत्मविश्वास एवं स्वप्रेरणा के साथ कार्य करते हुए अपने आपको तनाव मुक्त रखना चाहिए। इसी कड़ी में विद्यालय की शिक्षिका द्वारा अपनी कविता की पक्तियों के माध्यम से बताया कि विदाई की यह घड़ी उनके लिए भी कितनी मुश्किल भरी है। समारोह में विभिन्न चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में हर्ष जैन को मिस्टर इन्टेलिजेन्ट, मिस इन्टेलिजेन्ट मुस्कान चौपड़ा, मिस चार्मिंग स्वाति मेहता, मिस्टर हेण्डसम रोनित भाटी, मिस एमपीएस कुमकुम कानूंगा तथा कुमार स्वराज मिस्टर एमपीएस चुना गया। विद्यालय की सह-सचिव श्रीमती रचना कानंूगा एवं प्राचार्या श्रीमती स्वाति मेहता ने कहा कि, विदाई के इन पलों में जहाँ विद्यार्थियों से बिछुडऩे का दु:ख भी है, पर साथ ही इनके सुनहरे व उज्ज्वल भविष्य के लिए यह जरूरी भी है। ताकि वे विद्यालयी शिक्षा पूरी कर ऊंचे आयामों पर पहुंच व देश-विदेश में अपनी पहचान बना सकें।