सलमान खान की हीरोइन पूजा डडवाल को मिलने लगा फिल्मों में काम

नई दिल्ली। सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल एक समय अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आई थीं। उन दिनों वो टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूंझ रही थी। उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो अपना इलाज करवा सकें । इस दौरान वो एक एक पैसे की मोहताज हो गए। हालात तो यह भी आए कि उन्हें दूसरों के घर का काम करके पेट पालना पड़ रहा था। आखिरकार सलमान खान उनके लिए भगवान बनकर मदद करने के लिए आगे आए और पैसे और फल भेजकर पूजा की मदद की थी। पूजा पिछले कई महीनों से गुमनामी की जिंदगी जी रही थीं । अस्पताल से वापस आने के बाद यह एक्ट्रेस फिर से काम की तलाश करने में जुट गई। कई जगह ऑडिशन देने के बाद अब उन्हें सलमान की फिल्म में काम मिल गया है। पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने एक फिल्म साइन कर ली है, लेकिन मैं इस समय फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दे सकती हूं क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जल्द ही मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगी। सब ठीक-ठाक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।’इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं कई प्रोड्यूसर्स से मिली हूं और सभी ने मुझे काम देने का वादा किया है । मैंने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया है। मुझे इस समय काम की बहुत जरूरत है । मैं लोगों से यही कहूंगी अगर आपके पास मेरे लायक कोई भी रोल हो तो आप मुझे काम दें।’बता दें कि पूजा ने फिल्म ‘वीरगति’, ‘हिन्दुस्तान’, ‘सिन्दूर की सौगंध’ और ‘घराना’ जैसे कई सीरियल्स में भी काम किया था।’ पूजा ने बीमारी से ठीक होने के बाद अपने एक दोस्त की मदद से टिफिन का काम शुरू किया था । अब पूजा को फिल्मों में काम मिलने की शुरुआत हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button