आठ मंजिला मॉल से गिरकर युवक की मौत, आत्महत्या या हादसा

जयपुर। शहर में बुधवार को 22 गोदाम सर्किल के पास क्रिस्टल पॉम मॉल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। यह मॉल आठ मंजिला है। युवक कौनसी मंजिल से गिरा। इसका पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल यह भी पता नहीं चला है कि युवक की मौत महज एक हादसा है या फिर मामला खुदकुशी से जुड़ा है। शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। वह करीब 30-35 वर्ष का है। एसीपी अशोक नगर नेमीचंद खारिया ने बताया कि दोपहर करीब पौने 1 बजे क्रिस्टल पॉम मॉल में ऊंचाई से गिरने पर एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। तब अशोक नगर थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। तब घटनास्थल पर युवक का शव पड़ा था। उसका सिर फट गया। साथ ही, हाथ पैर भी टूटे थे। वहां काफी संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए। कई तरह के कयास भी लगने लगे। पुलिस ने भीड़ को हटवाया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। एसीपी नेमीचंद ने बताया कि घटनास्थल पर ऐसा कोई प्रत्यक्षदर्शी नजर नहीं आया। जिसने युवक को गिरते देखा हो। ऐसे में युवक कब मॉल में आया। वह कौनसी मंजिल से गिरा। ऊपर तक लिफ्ट से गया और सीढ़ियों का प्रयोग किया। इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए पुलिस टीम मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि मौत और इसके कारण सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button