बाल शोभा गृह का निरीक्षण किया
जोधपुर। बाल कल्याण समिति न्यायपीठ जोधपुर ने हाउसिंग बोर्ड स्थित बाल शोभा गृह का निरीक्षण किया। बाल कल्याण समिति न्यायपीठ जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुजर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संस्था में आवासित विद्यार्थियों के प्रवेश रजिस्टर, भोजन व्यवस्था, बालकों की मेडिकल जांच रिपोर्टो, कमरे, डायनिंग हॉल, रसोई, कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, भामाशाह रजिस्टर, शारीरिक स्वास्थ्य रजिस्टर, शिकायत पुस्तिका, स्टॉक रजिस्टर, स्टाफ रजिस्टर आदि की जांच की। संस्थान के अधीक्षक को बाल शोभा गृह में शीघ्र ही प्रबन्ध समिति का गठन करने, अग्निशमन यंत्र, सुरक्षा उपकरणों व चिकित्सा सुविधाओं को दूरस्त करने के निर्देश दिये। न्यायपीठ अध्यक्ष डॉ. धनपत गुजर के अलावा श्रीमती शशि वैष्णव, विक्रम सरगरा, लक्ष्मण परिहार व श्रीमती सुनिला छापर ने निरीक्षण के दौरान साथ थे।