पंचायत चुनाव संबंधी सामग्री संग्रहण की व्यवस्था
जोधपुर। जिले में पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत मतदान पश्चात सामाग्री के संग्रहण के लिए राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) में काउंटर की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के आदेशानुसार ई वी एम रिकॅार्ड एवं अन्य निर्वाचन सामग्री प्रभारी अधिकारी संग्रहण प्रकोष्ठ व प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था द्वारा निर्धारित स्थानों पर बेरीकेटींग लगाकर पंचायत समितिवार संग्रहण केन्द्र स्थापित करने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यह व्यवस्था पंचायत समिति बालेसर, शेरगढ एवं बिलाड़ा के लिए मतदान पूर्ण होने के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रयुक्त सील्ड ईवी व सील्ड अथवा अन सील्ड रिकॅार्ड तथा अप्रयुक्त सामान के संग्रहण के लिए की गई है।
आदेश के तहत काउण्टर संख्या 1 पर जमा होने वाली सामग्री सरपंच पद के लिए टेबलों की व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस काउण्टर पर मुहरबंद मतदान मशीनें (बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट) व सील्ड एस डी एम एम, रिकार्ड किए गए मतों का लेखा एवं पेपर, सीलों का लेखा, पीठासीन अधिकारी की घोषणा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, संाख्यिकी सूचना। इसी प्रकार पंच एवं सरपंच के चुनाव संबंधित लिफाफे पी-2, पीई-52 ए से पीई-56 ए तक बिना सील किए जमा किए जाएंगे। काउण्टर नम्बर 2 पर निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रति, मतदाता रजिस्टर, प्रयुक्त मतदाता पर्चिया, प्रयुक्त निविदत मतपत्र, निविदत मतपत्रों की सूची, अप्रयुक्त निविदत मतपत्र के लिफाफे जमा करने की व्यवस्था होगी। काउण्टर नम्बर 3 पर पीठासीनर अधिकाकरी की पीतल की सील, पुस्तिका एवं अन्य कानूनी पुस्तकें, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की निर्देशिका, स्टाम्प पैड एवं इंक, अमिट स्याही की शीशी, एरोक्रास माक्र सील, मेटल रूप, कपड़े के पर्दे अथवा कार्ड बोर्ड कम्पार्टमेंट, सुभेदक चिन्ह की सील, रबर सीले केन्सिल, अप्रयुक्त मतदान, कंट्रोल यूनिट, केनवास बैग, डमी बैलेट यूनिट तथा अन्य जो सामग्री दी गई है उसे जमा करने की व्यवस्था रहेगी।
- राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 को
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की आवश्यक तैयारियंा शुरू कर दी गई है। जोधपुर जिले में इस दिवस पर व्यापक कार्यक्रम मनाए जाएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के अध्यक्ष नरसिंहदास व्यास की अध्यक्षता में बुधवार को इस संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को संपूर्ण प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा के अधिकार पर जनजागृति अभियान एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की शिक्षा के लिए जोडऩे के लिए इस कार्यक्रम की रचना की गई है।
प्राधिकरण महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने बताया कि बालिका दिवस पर 8 हजार छात्र-छात्राओं की विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली प्राधिकरण महानगर न्यायालय से रवाना होगी। राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण के चेयरमेन संगीतराज लोढ़ा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली न्यायालय परिसर से रवाना होकर नई सडक़ चौराहा से उम्मेद राजकीय स्टेडियम गेट संख्या 5 में प्रवेश करेंगी। रैली के बाद उसी स्थल पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी। इसके लिए ड्राईंग शीट, कलर आदि भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसी दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी होगी। इन प्रतियोगिताओं का विषय ‘अनिवार्य शिक्षा बालिका अधिकार‘ होगा। इसी तरह जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में भी अनेक कार्यक्रम होंगे। बैठक में एडीएम सिटी सीमा कविया, डीसीपी प्रीति चन्द्रा सहित विभिन्न संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। - भाजपा प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर कल से करेगी बैठकें
जोधपुर। कांगे्रस एवं तमाम विपक्षी दलों द्वारा देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 को लेकर फैलायी जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सम्पूर्ण भारत में जनजागरण अभियान के तहत जागरूकता लाने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अगुवानी में तीनों विधानसभाओं में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गति लाने के लिये जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक शक्ति केन्द्र संयोजकों को निर्देश दिये कि वे आगामी 17 जनवरी से 20 जनवरी तक तीनों विधानसभाओं में अपने-अपने शक्ति केन्द्रों पर बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित करें। साथ ही इस अभियान में और तेजी लाने के लिये भाजपा द्वारा प्रकाशित पत्रक, पोस्टकार्ड एवं मिस्डकॉल के जरिये आमजन को जागरूक करने का आह्वान भाजपा कार्यकर्ताओं से किया। इस दौरान मुकेश लोढा, शिवकुमार सोनी, विजय राजोरिया, कन्हैयालाल रांकावत, आरिफ नागोरी, महेन्द्र छंगाणी प्रवीण गहलोत मौजूद रहे।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के समर्थन में भाजपा आगामी 17 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रत्येक शक्ति केन्दों पर बैठकें आयोजित कर गृहमंत्री अमित शाह को 20 हजार पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा है।