इग्नू में प्रवेश प्रारम्भ

जोधपुर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र जनवरी 2020 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू सत्र जनवरी 2020 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 कर दी गई है। इग्नू में मास्टर डिग्री कार्यक्रम एम.सी.ए. (कम्प्यूटर विज्ञान), एमए हिन्दी, अंग्रेजी, ग्रामीण विकास, पर्यटन, इतिहास, सामाजिक कार्य, सामाजिक कार्य (परामर्ष), दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, पर्यटन प्रबन्धन, समाजषास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, विस्तार अध्ययन, दूरस्थ षिक्षा, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन एवं मनोविज्ञान में प्रवेश ले सकते है व बैचलर डिग्री कार्यक्रमों बी.सी.ए. (कम्प्यूटर विज्ञान), बीए, बी.कॉम, बीएससी बैचलर डिग्री सामाजिक कार्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक में प्रवेश ले सकते हैं एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आपदा प्रबंधन, गांधी एवं शांति अध्ययन, ग्रामीण विकास, अनुवाद अध्ययन, अंतराष्ट्रीय व्यवसाय प्रचालन, पर्यावरण एवं सतत् विकास, जन संचार एवं पत्राकारिता, उच्च षिक्षा, शैक्षणिक प्रोद्योगिकी, विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन, सूचना सुरक्षा, शैक्षणिक प्रबंधन और प्रषासन, बौद्धिक सम्पदा अधिकार, विस्तार एवं विकास अध्ययन, शहरी नियोजन एवं विकास, प्रारम्भीक बाल्या अवस्था, देखभाल एवं षिक्षा, पर्यटन अध्ययन, अंग्रेजी में सृजनात्मक लेखन, आयोजना प्रबंधन (इवेंट मैनजमेंट), उर्द में डिप्लोमा, डेयरी प्रोद्योगिकी में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है।

  • 22 व 23 जनवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी
    जोधपुर। जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 22 एवं 23 जनवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
    जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता नगर खंड प्रथम मनोज भवण ने बताया कि कायलाना पंप हाउस, क्रिया का झालरा पंप हाउस के रखरखाव का कार्य ग्रेविटी मेन लाईन में स्थित वॉल्व की ग्रिसिंग आदि के कार्य एवं कैनाल की पानी आवक कम हो जाने की पूर्ति 21 जनवरी को रात 8 बजे से तथा 22 जनवरी को रात 8 बजे तक कायलाना फिल्टर प्लांट बंद रहेगा। इस कारण इस फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 22 जनवरी को पेयजल सप्लाई नहीं होगी तथा 23 जनवरी को कम दबाव एवं देरी से की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति के स्थान पर 24 जनवरी को की जाएगी।
    जोधपुर शहर परकोटा का भीतरी क्षेत्र, समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीरनगर जल वितरण क्षेत्र, मसूरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जल वितरण क्षेत्र, नागौरी गेट के बाहर का क्षेत्र, पावटा पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था आदि स्थान
  • सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कल से
    जोधपुर। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में 47वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग मैन फिजिक व वुमेन फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है।
    जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अकबर अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान प्रदेश से करीब 200 से 250 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। उनके ठहरने व खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा की गई है। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के कोषाध्यक्ष विजय हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 2 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि विजेता को प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का बॉडी वेड 19 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक ऋषि फिटनेस सेन्टर प्रतापनगर में होगा।
  • अनुपयोगी सामान का निस्तारण
    जोधपुर। पत्र सूचना कार्यालय जोधपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आज कार्यालय की स्वच्छता में अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने सभी कर्मचारियों से जीवन में स्वच्छता को अपनाने और अपने कार्यालय व घर के आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर बल दिया।
    स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आज कार्यालय के विभिन्न कक्षों को साफ किया, अनुपयोगी सामान का निस्तारण करके फाइलों और रजिस्टरों को व्यवस्थित किया गया साथ ही इस दौरान कार्यालय में प्लास्टिक के सामान के उपयोग को रोकने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
  • चलपीठ का गठन निर्धारित
    जोधपुर। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की 21 से 23 जनवरी तक की चलपीठ का गठन निर्धारित किया गया है।
    राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर के रजिस्ट्रार ने बताया कि चलपीठ के सदस्य बन्ना लाल एवं जस्साराम चौधरी 21 जनवरी को स्थानान्तरण अपीलो की सुनवाई तथा 22 एवं 23 जनवरी को आवश्यक अपीलों की सुनवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button