पीयूष पुरोहित स्मृति राष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनी का समापन
जोधपुर। पीयूष पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनी का समापन सूचना केंद्र के जनकवि गणेशीलाल सभागार में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिवजी जोशी ने बताया कि पियूष पुरोहित में फोटोग्राफी के लिए एक अलग ललक थी जो अल्पकाल में फोटोग्राफी की डिग्री हासिल की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फोटोग्राफर विनाया मैथ्यू (चेन्नई), अरूणासिंह (लखनऊ), सोना बेनिवाल (दिल्ली), नीतू कत्याल (चण्डीगढ़), हुसना खोट (मुम्बई), प्रकृति कुमार (बेंगलुरु) लोपा मुद्रा, प्याली मित्रा, सिंग्धा कर (कोलकाता) की उपस्थिति थी। इस अवसर पर जेजे फ्रेंड्स क्लब द्वारा पीयूष पुरोहित की स्मृति में जोधपुर के पुरस्कार विजेता अभिषेक पुरोहित, पिंकेश भाटी, संजय जोशी व कृष्णा कांत बिस्सा को 1100 का नकद पुरस्कार दिया।
नवरी को स्थानान्तरण अपीलो की सुनवाई तथा 22 एवं 23 जनवरी को आवश्यक अपीलों की सुनवाई करेंगे।