रोटरी क्लब मिडटाउन ने 200 जरूरतमंदों को दिया सहारा
जोधपुर। शहर में ठंड का प्रकोप इतना है कि कोई भी रजाई से निकलना नहीं चाहता लेकिन ऐसी कडक़ ठंड में भी कुछ लोग ऐसे है जो बेघर और ज़रूरतमंदों के बारे में सोच रहे है। इसी नेक इरादे के तहत रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन ने जोधपुर के विभिन्न बेघर और जरूरतमंद लोगों को कम्बल और चप्पलें वितरित कर अपना सामाजिक योगदान दिया।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के अध्यक्ष पुनीत राव ने बताया कि इस अभियान के तहत 200 ज़रूरतमंद एवं बेघर लोगों को कम्बल एवं चप्पल वितरित किए गए। इसके लिए पुनीत राव, रोटरीयन सुनील बाज़ारी एवं रोटरी मिडटाउन के कोषाध्यक्ष ललित गर्ग के नेतृत्व में स्वयमसेवकों को तीन टीमों में बांटा गया। प्रत्येक टीम ने रात 10 से 11 बजे के बीच चौपासनी हाउसिंंग बोर्ड, रातानाडा एवं पावटा-मंडोर क्षेत्र में कम्बल और चप्पलें वितरित की।
इस दौरान सॉफ़्टवेयर कम्पनी सीजी टेक्नोसॉफ़्ट प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर्स भरत पर्यानी, गौरव कर्माकर, प्रिया बिजावत, रामकिशोर प्रजापति, सुनील भाटी, अरुण दाधीच, सौरभ दवे, वैभव शर्मा, निलेश सोलंकी, गणपत गोयल, मनीष लालवानी एवं त्रिलोक सोनी ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उनका कहना था कि ज़रूरत की ये चीज़ें पाकर उन बेघर लोगों के चेहरे की ख़ुशी ने उनकी मेहनत सफल कर दी। अध्यक्ष पुनीत राव के अनुसार रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन भविष्य में भी ऐसी सामाजिक जि़म्मेदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।