सेंट्रल एकेडमी बीजेएस ब्रांच ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी बीजेएस के तत्वावधान में चल रही अंडर अंडर-14 राजमाता कृष्णा कुमारी मेमोरियल गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले हुआ जिसमें सेंट्रल एकेडमी बीजेएस ब्रांच ने सेंट्रल एकेडमी जोधपुर कैंट ब्रांच को पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ के आईजी अमित लोढ़ा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ शारीरिक श्रम का महत्व बताते हुए खुशी जताई कि मोबाइल के जमाने में जहां आज हर छात्र मोबाइल में गुम है, ऐसे में खेल मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना हर्ष का विषय है। इससे विद्यार्थी जहां श्रम भी करता है और मोबाइल से दूर भी रहता है।
समारोह के मुख्स अतिथि के साथ सीनियर डॉक्टर मधुलिका सिद्धकी तथा सेंट्रल एकेडमी की एकेडिमक गवर्नर अरूण उपाध्याय ने प्रतियोगिता की विजेता टीम सेंट्रल एकेडमी बीजेएस की प्राचार्य श्रीमती पुष्पेन्द्र राठौड को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा सेंट्रल एकेडमी बीजेएस की रिया राठौड को वूमैन ऑफ दी मैच, श्रेयांशी चौधरी को बेस्ट बैटसमैन ऑफ सीरिज तथा खुशबु रांकावत को बेस्ट फील्डर ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। जोधपुर कैंट की कैप्टन नीतू कंवर को बेस्ट पसर्न ऑफ दी टूर्नामेंट तथा हाईएस्ट रन स्कोरर तथा धनश्री पंवार को बेस्ट बाउलर व हाईएस्ट विकेट टेकर के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल को टूर्नामेंट की बेस्ट टीम फॉर फेयर प्ले इल दी टूर्नामेंट, एसपीएस की यूक्रेंसी राठौड को बेस्ट कैचर, मयूर चौपासनी स्कूल की टीम कैप्टन कंचन भाटी को बेस्ट विकेटकीपर, हैप्पी आवर्स के कप्तान चितरंजन चौहान को बेस्ट बडिंग प्लेयर, हैप्पी आवर्स के कोच कृष्णा पाल सिंह को बेस्ट कोच तथा बेस्ट कामनटेऊटर का अवार्ड सेंट्रल एकेडमी बीजेएस के प्रभुसिंह भाटी को दिया गया।