एंजेल क्रिकेट एकेडमी व मेजबान फॉल्कन क्लब फाइनल में
जोधपुर । फॉल्कन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में वीरू क्रिकेट मैदान पर चल रही पांच में अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिनमें एंजेल क्रिकेट एकेडमी ने मां बिल्डर्स को 90 रन से एवं फॉल्कन क्रिकेट क्लब ने सनराइज क्रिकेट क्लब को 104 रन से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल मैच में एंजेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। जिसमें कृष्णपाल सिंह ने 42, प्रखर आसदेव ने 29 एवं रोहित चौहान ने 21 रन बनाए। जवाब दें मां बिल्डर्स की टीम 62 रन ही बना पाई। मोहित बोहरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए वहीं तरुण पुरोहित व अपूर्व माथुर को दो-दो विकेट मिले। दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेजबान फॉल्कन क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए। जिसमें आशीष ओझा ने 6 चौके व 4 छक्के सहित 67 व विवेक चौधरी ने 6 चौके व दो छक्के सहित नाबाद 62 रन की आतिशी पारीयां खेली। वैभव भाटी ने 31 रन बनाए। जवाब में सनराइज क्रिकेट क्लब की टीम 83 रन ही बना पाई। लुंबचंद्र पंचारिया ने गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए, विजेंद्र को दो विकेट मिले।