भजन संध्या में श्रोता हुए भाव विभोर
जोधपुर। रातानाडा हाईकोर्ट कॉलोनी रोड़स्थित शिव विहार में श्री विश्वकर्मा सत्संग समिति के तत्वावधान में समाज सेवी रावतराम जायलवाल की स्मृति में भजन संध्या का अयोजन किया गया।
आयोजक कैलाश जायलवाल, महेन्द्र जायलवाल, पवन जायलवाल ने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक महेन्द्र सिंह पंवार, दिलीप गवैया, पंकज जांगिड़, सुरेन्द्र सिंह राणावत, राजू पालना और करण तेजी ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भावविभार कर दिया। इस अवसर पर अनेक गणमाण्य समाज बंधु और भक्तगण उपस्थित हुए।