मल्टी स्पेशयलिटी शिविर में 700 रोगी लाभान्वित
जोधपुर। उम्मेद क्लब में नि:शुल्क मल्टी स्पेशयलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कैंप में 700 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए।
सचिव विनय कवाड़ ने बताया कि उम्मेद क्लब और निजी अस्पताल के संयुक्त तत्तवावधान में मल्टी स्पेशयलिटी कैम्प का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. अरूण वैश्य ने बताया कि कैम्प में डॉ. सुभाष जांगिड़, डॉ. राहुल भार्गव, डॉ. विनय कुमार और डॉ. राहुल मिगलानी सहित जोड़ प्रत्यारोपण, जनरल सर्जन, पाचन तंत्र विशेषज्ञ, हदय विशेषज्ञ, कैसर विशेषज्ञ, किडनी विशेषज्ञ, न्यूरो विशेषज्ञ, मोटापा और मधुमेह विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके ईसीजी, बीएमआई, बीएमडी, ब्लड शुगर, सीवीसी व बीपी की जॉच सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही लागत मूल्य पर कम्पलीट हेल्थ चैकअप पैकेज भी दिया गया। कैम्प में 700 रजिस्ट्रेशन हुए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनिल भंसाली, उपाध्यक्ष प्रथम कुशाल अयानी, उपाध्यक्ष द्वितिय अशोक महेश्वरी, कोषाध्यक्ष मोतीचन्द जैन, कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी सिंह भाटी, शांतिलाल परिहार, रमेश गांधी, रमेश जैन, रवि जैन, पुलकित गुप्ता, गिरिश चन्दानी, महेन्द्र के पुरोहित, नीतेश सारडा, विक्रम सिंह राठौड़, दिलिप कुमार जैन व छत्तर सिंह भण्डारी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।