अजमेर के अधिराज सिंह राठौड़ व विधि शर्मा बने सीनियर मिस्टर व मिस राजस्थान 2020

जोधपुर। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन (संघ) एवं मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसासयटी के संयुक्त तत्वावधान में 47वीं सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम स्कूल कैम्पस में आयोजित की गई।स्ंाघ के अध्यक्ष अकबर अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के 250 पुरूष व महिला खिलाडियों में से ओवर ऑल केटेगरी में अजमेर के अधिराज सिंह राठौड़ ने मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता। जयपुर के चेतन स्वामी मोस्ट इम्प्रूव बॉडी बिल्डर, जयपुर के मुकेश चैधरी को बेस्ट पोजर के खिताब से नवाजा गया। वूमन केटेगरी में अजमेर की विधि शर्मा प्रथम, जोधपुर की डोली गहलोत द्वितीय व उदयपुर की मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही।संघ के सचिव प्रसन्न तेजी व कोषाध्यक्ष सन्नी हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 2 लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। जिसमें मिस्टर राजस्थान को 51 हजार रूपये, मोस्ट इम्प्रूव को 21 हजार, बेस्ट पोजर को 11 हजार व वूमन केटेगरी मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को 5100, 3100, 2100 रूपये की राशि के साथ, सभी वेट केटेगरी के खिलाडियों को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र व अलग-अलग इनाम राशि भेंट की गई।संघ सरंक्षक रफीक अंसारी ने बताया कि पिछले 50 वर्षो से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को तैयार कर चुके जोधपुर के बॉडी बिल्डर व ट्रेनर अय्यूब खान को उनकी उपलब्धियेां के लिए लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से नवाजा गया। अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुनील बारासा को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सोसायटी के पूर्व महासचिव व मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के फाउन्डर मोहम्मद अतीक, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव, अध्यक्षता देवनगर थाने के एसएचओ सत्यप्रकाश गोदारा की रही तथा विशिष्ट अतिथि मारवाड शरिआ क्रेडिट एण्ड सेविंग्स सोसायटी लिमिटेड के वाइस चैयरमैन अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, सोसायटी सदस्य अब्दुल रहीम मोदी, आरएएस विशाल दवे, आरजेएस नीलेश चैधरी, यूथ कांगेस जोधपुर के अध्यक्ष हरीश जोशी, समाजसेवी राधेश्याम हंस, जूलोजिकल डिपार्टमेन्ट इण्डिया की साइंटिस्ट रूकय्या बानो, समाजसेवी विनोद सिंघवी, ऋषि इंजीनियररिंग के डायरेक्टर भवनेश जांगिड़, केके ट्रेवल्स के इकबाल खान, सोसायटी के प्रोग्राम डायरेक्टर मोहम्मद अमीन, बॉल बैडमिन्टन खिलाडी अलिशा बेगम, एनसीसी प्रभारी सुमेरा खान, अल्टीमेट जिम के सुलेमान खान, समाजसेवी इम्तियाज अली, जमील अंसारी, सुरेन्द्र हंस, एहसान खान, अनिल पंचारिया, शकील खान, राजू कादरी, नौशाद अंसारी, मदन सिंह, सनवर खान अब्बासी, धीरज गहलोत, कुशाल सिंह, प्रदीप बारासा, बॉबी गोयल, चैम्प माकड़, पुष्पेन्द्र हंस, राजेन्द्र सिंह सांचैरा सहित प्रदेश भर से पधारे बॉडी बिल्डिंग के कई खिलाडी, शिक्षाविद्, समाजसेवी व शहर के कई गणमान्य लोग पधारें। जयपुर के विजेन्द्र, प्रेम शर्मा, राजेश यादव, जोधपुर के रफीक अंसारी, प्रसन्न तेजी, नौशाद अंसारी, चितौडग़ढ के शेर मोहम्मद, बीकानेर के अरूण व्यास, बूंदी के वसीम खान ने निर्णायक की भूमिका निभायी। संचालन आरजे शैलेन्द्र ने किया। अध्यक्ष अकबर अंसारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button