नशा, नाश का द्वार है
जोधपुर। अणुव्रत समिति जोधपुर के तत्वावधान में रविवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित विजय गार्डन के पास बच्ची बस्ती के लोगों के बीच अल्पभाषा राजमहल स्कूल के बच्चों द्वारा ‘नशा मुक्ति’ पर एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के प्रारंभ में अणुव्रत गीत व मंगलाचरण का संगान प्रवीण मरडिया, कमला चौधरी, बिंदु शर्मा व राकेश सुराणा द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास के सानिध्य में कच्ची बस्ती के लोगों ने सवाल जबाब किये। समिति अध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने अणुव्रत के बारे में जानकारी देते हुए कहा मनुष्य का खान-पान होता है वैसा ही न्यूरो टंऊासमीटर होता है, वैसा ही व्यवहार होता है लेकिन मनुष्य को अपने व्यक्तित्व और स्तर को सुधारने की दृष्टि से जागरूक रहना चाहिए, नशे से दूर रहना चाहिए, खुशहाल जिंदगी जीना चाहिए। कायोत्सर्ग नशा मुक्ति का अचूक उपाय है, इससे सारे तनाव दूर हो जाते है। बच्चों के नाटक से प्रेरणा लेकर सेखाराम व अनेक दर्शकों ने आजीवन नशा त्याग की शपथ ली। आभार मंत्री मनीष पारख ने ज्ञापित किया तथा संचालन मितेश जैन ने किया।