द्धितीय चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना
सिरोही। राउमावि नवीन भवन स्कूल प्रांगण से पंचायत आम चुनाव, 2020 के लिए मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण देकर द्धितीय चरण में रेवदर की 39 पंचायतों में पंच, सरपंच एवं उप सरपंच निर्वाचन के लिए रवाना किया।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रिछपालसिंह, की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर्स विपिन डाबी, नरेश परमार, राजेश बारबर एवं राजीव त्रिवेदी द्धारा जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्धितीय, पीओ तृतीय एवं पीओ चतुर्थ अधिकारियो के दायित्व, विशेष परिस्थितियों के दौरान मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतगणना में मतदान मशीन द्धारा व मतपेटी द्धारा, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरना, व मतपत्र बनाना व सम्पूर्ण निर्वाचन संबंधित जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रिछपालसिंह, की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर्स विपिन डाबी, नरेश परमार, राजेश बारबर एवं राजीव त्रिवेदी द्धारा जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्धितीय, पीओ तृतीय एवं पीओ चतुर्थ अधिकारियो के दायित्व, विशेष परिस्थितियों के दौरान मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतगणना में मतदान मशीन द्धारा व मतपेटी द्धारा, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरना, व मतपत्र बनाना व सम्पूर्ण निर्वाचन संबंधित जानकारी दी गई।