दूसरा चरण के मतदान का समय खत्म, सरपंच के 2312 पदों पर देररात तक आएंगे परिणाम

जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान किया गया। जिसमें दोपहर तीन बजे तक 55% मतदान हुआ। शाम 5 बजे मतदान का समय खत्म हुआ। अब बूथ के अंदर मौजूद लोग ही वोट कर पाएंगे। वहीं सुबह भरतपुर समेत कई जिलों में सुबह कोहरे और शीतलहर के कारण मतदान धीमा रहा। दूसरे चरण में 74 पंचायत समितियों में सरपंच के 2312 पदों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान खत्म होने के बाद मतगणना हाेगी और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। बैलेट पेपर पर प्रत्याशी का नाम नहीं होने से रुकी वोटिंग श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत लालगढ़ में पंच पद के लिए बैलेट पेपर छपाई को लेकर बड़ी गलती सामने आई। वार्ड-4 के बैलेट पेपर में एक पंच पद के प्रत्याशी का नाम नहीं छपा। इसके कारण चुनाव एक बार रुकवाया गया। झालावाड़ के पास अकलेरा के अमृतखेड़ी में ईवीएम में आई गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। बाद में ईवीएम ठीक करने के बाद मतदान शुरू हुआ। सीकर के श्रीमाधोपुर ग्राम पंचायत के लाखनी मतदान केंद्र पर बुजुर्ग प्रत्याशी का वोट सहयोगी द्वारा डालने पर विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को केंद्र से बाहर निकाल दिया। भरतपुर के पास ग्राम पंचायत अजान में जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल व एसपी हैदर अली जैदी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान बूथों का जायजा लिया।
सरपंच पद के लिए 15334 प्रत्याशी और पंच के लिए 43 हजार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के बाद मतगणना हाेगी और रिजल्ट जारी हाेंगे। उप सरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को हाेगा। दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7,466 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पति-पत्नी तो भाई-भाई के बीच मुकाबला दूसरे चरण में जयपुर जिले के कुशलपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए हरदेव सिंह चुनाव और उनकी पत्नी भगवती देवी भी चुनाव लड़ रही हैं। भगवती देवी ने सरपंच पद के लिए पति के साथ नामांकन पत्र भरा था, लेकिन समय पर नाम वापस नहीं ले पाने के कारण वह भी चुनाव मैदान में प्रत्याशी हैं। गोविंदगढ़ कस्बे में मोहनलाल कुमावत और उनका भाई छीत्‍तर मल कुमावत सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह सामोद ग्राम पंचायत में देवरानी-जेठानी पंचायत चुनाव में खड़ी हैं। सरपंच पद की उम्‍मीदवार रेखा देवी वर्तमान सरपंच दिनेश चतुर्वेदी की पत्नी हैं। देवरानी संतोष देवी भी चुनाव लड़ रही हैं। पहले चरण में 81.51 फीसदी हुआ था मतदान वहीं पहले चरण के चुनाव में सरपंच के 2726 पदों के लिए चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। जिसमें 81.51 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button