लैंग्वेज फिएस्टा में कक्षा चौथी के बच्चों ने बिखेरे भाषा के रंग
जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शाखा में चल रहे लैंग्वेज फिएस्टा में आज का दिन चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के नाम रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा पर आधारित विविध प्रतियोगिताएं रखी गई जिनमें हिन्दी पॉइंट्री, हिंदी रोल प्ले, इंग्लिश लैंग्वेज क्विज, म्यूजिकल एक्ट, चेंज मेकर्स-माई इंस्पीरिएशन आदि कॉम्पीटिशन रखे गए। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक गान की शानदार प्रस्तुति दी। फिजिकल फिटनेस पर आधारित म्यूजिकल-ड्रिल के माध्यम से नन्हें-मुन्नें विद्यार्थियों ने स्वस्थ रहने के लिए योगा, मार्शल आर्ट, ताइक्वोंडो तथा एरोबिक्स का प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर रहा। अभिभावकों ने भी बच्चों के कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बंगा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ाना है। अपने अभिभावकों के सामने कार्यक्रम की प्रस्तुति देना बच्चों के लिए सुखद अनुभव होता है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय और अभिभावक मिलकर ही बच्चें का सर्वांगीण विकास करते है।