सेना की साइकिल अभियान की शुरुआत
जोधपुर। बैटल एक्स सैपर्स द्वारा बैटल एक्स डिविजन के तत्वावधान में जैसलमेर सैन्य स्टेशन से नेक्सट ऑफ किन (एनओके) साइकिल अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान को बैटल एक्स डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल राकेश कपूर द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। जैसा कि बैटल एक्स सैपर्स के अधिकांश जवान कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल से हैं, इसलिए यह अभियान दल इन पॉंच दक्षिणी राज्यों के विभिन्न आंतरिक स्थानों से होते हुए 25 दिनों में 1401 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। अभियान दल का उद्देश्य वीर नारियों की शिक्षा, बैटल तथा फिजिकल केसुएल्टी जवानों के परिजनों को अनुदान और उनके हक के लाभों के संदर्भ में उन्हें शिक्षित करना है। अभियान दल स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय युवाओं को भी भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे सेना की ख्याति व एक राष्ट्र के लिए सदभावना में बढ़ावा मिलेगा।