साइंस के विद्यार्थियों ने किया आफरी का भ्रमण

जोधपुर। जीडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइन्स के बीएससी (द्वितीय वर्ष) तथा एमएससी (पूर्वाद्र्ध) प्राणी विश्व एवं वनस्पति विज्ञान के 30 विद्यार्थियों के नेतृत्व में शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) जोधपुर का शैक्षणिक भ्रमण कर वानिकी शोध की जानकारी हासिल की।इस अवसर पर आफरी निदेशक एमआर बालोच ने विद्यार्थियों को आफरी के बारे में जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में उन्हें भारतीय वन सेवा एवं अन्य सेवाओं हेतु लगन से कार्य करने को कहा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. उत्तर कुमार तोमर ने आफरी को शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. सरिता आर्य, डॉ. जी. सिंह, डॉ. महेश्वर हेगडे एवं डॉ. एनके बोहरा ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। दल में डॉ. धनपतराज बौहरा, नीतू कुमारी, प्रदीप, हर्षिता एवं जिज्ञासा भी विभागीय फैकल्टी के रूप में उपस्थित थे।

  • जोधपुर डिस्कॉम में 70 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
    जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार 26 जनवरी को न्यू पॉवर हाऊस स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में 70 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। प्रबंध निदेशक की नई पहल के तहत आदर्श कृषि व कच्ची बस्ती उपभोक्ताओं का भी सम्मान किया जायेगा।
    सचिव (प्रशासन) मुकेश चौधरी ने बताया कि समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी प्रावैधिक सहायक प्रबंध निदेशक बी. एल. दैया, अधिशाशी अभियंता कमल कान्त व्यास, पूनम सिंह, एम. एल. बेन्दा, वीआई परिहार, सहायक अभियंता भंवरलाल चौधरी, मुकेश कुमार शर्मा, हर्श वद्र्धन वैष्णव, दिग्विजय सिंह सिसोदिया, निंबाराम जाणी, संजय सारण, लेखाधिकारी लोकेश बंसल, उपनिरीक्षक पुलिस गजेन्द्र सिंह, कार्मिक अधिकारी (प्रस्थापन) अभिशेक बोहरा को सम्मानित किया जायेगा।उन्होनें बताया कि समारोह में उत्कृृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी कनिष्ठ अभियंता शिव प्रकाश गोस्वामी, राहुल गर्ग, मृणमोय कुण्डु, राजीव शर्मा, श्रीमती जागृति मौर्य, मनीश विश्नोई, राम रतन चौधरी, अभयसिंह मीणा, नितेश कुमार सिंह, वंदना शर्मा, डिम्पल परिहार, प्रकाश चन्द, प्रिया गुप्ता, संगीता सिंह, वरिष्ठ लेखाकार आरएस भाटी, सहायक राजस्च अधिकारी कमल कुमार सैनी, देवनारायण मीणा, नवलकिशोर, प्रद्युम्ना जग्गा, दिनेश चन्द्र गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी ललित कुमार जोशी, अब्दुल रशीद, राकेश दर्जी, कनिष्ठ लेखाकार प्रतीक सूर्या, वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह अखावत, वाणिज्य सहायक प्रथम श्रीमती रष्मि शर्मा, वाणिज्य सहायक द्वितीय जूही डाउकिया, हेमन्त कुमार, शुभम शर्मा, हैड कॉनिस्टेबल कर्णसिंह, कॉनिस्टेबल मुन्नीलाल, महेन्द्रपाल, ओमप्रकाश विष्नोई, प्रेमी, टेक्नीकल हेल्पर मनीश शर्मा, इंजिनियर सूपरवाईजर बलवान, टेक्नीकल हेल्पर नरेन्द्र सिंह पाल, नेमीसिंह कोली, खरताराम, श्रवण कुमार, राजीव शर्मा, रविन्द्र कुमार गोदारा, बनवारीलाल, अर्जुनराम मेघवाल, चंपालाल , अनिल कुमार शर्मा, एम.टी.आर. राज कुमार सरपटा, सोहनलाल दवे, मोहम्मद शमीम, सहायक नींबाराम, लक्ष्मण सिंह, मोहम्मद लतीफ, एस. एस. ओ कैलाश चन्द, ड्राईवर मांगू सिंह, उगमसिंह, कालू सिंह को सम्मानित किया जायेगा।
    बेस्ट सर्कल के लिए जालोर व सिरोही, बेस्ट डिवीजन देसूरी, रेवदर, गुड़ा, खाजूवाला, सूजानगढ़, बेस्ट सब डिवीजन के लिए बी-फाइव जोधपुर, देचु जोधपुर जिला वृत, सादड़ी पाली वृत, कैलाशनगर सिरोही वृृत, भीनमाल जालोर वृत, पादरू बाड़मेर वृत, नाचना जैसलमेर वृत, छतरगढ़ बीकानेर जिला वृत, हनुमानगढ टाउन हनुमानगढ वृत, सूरतगढ (आर) श्री गंगानगर वृत व राजलदेसर चूरू वृत को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार बेस्ट जीएसएस के लिए चैनपूरा लोहावट सब डिवीजन, मीटर बदलने के लिए चूरू वृत के सालासर व जोधपुर शहर के ए-प्रथम सब डिवीजन, बेस्ट स्टोर के लिए श्रीगंगानगर स्टोर तथा सौभाग्य योजना में सर्वाधिक घरेलू कनेक्षन देने के लिए बाड़मेर वृत, एफआरटी टीम जोधपुर शहर वृत को उत्कृष्ट कार्य के लिए एफआरटी मैनेजर चंदन सिंह को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
    इस बार प्रबंध निदेशक ने नई पहल करते हुए कृशि व कच्ची बस्ती उपभोक्ताओं को भी सम्मानित करने का निर्णय किया है। जो समय पर बिल जमा करवाते है। इसके तहत सहायक अभियंता बिलाड़ा से उपभोक्ता किशनाराम बेरा हनुमान सागर बिलाड़ा, सहायक अभियंता जैतारण के उपभोक्ता धन्नाराम निंबोल, सहायक अभियंता शिव के उपभोक्ता रक्कू देवी नया नागदड़ा, सहायक अभियंता देचु से इमी देवी पाबूसर व सहायक अभियंता चामूं के उपभोक्ता कन्हैयालाल को सम्मानित किया जायेगा। इसी तरह कच्ची बस्ती उपभोक्ता सहायक अभियंता ए-तृतीय के मदनलाल हरिजन बस्ती रातानाड़ा, श्रीमती नौरती हरिजन बस्ती राईकाबाग, मांगीलाल सांसी कॉलोनी व सहायक अभियंता बी-तृतीय के उपभोक्ता घनष्याम पंवार बग्गी कॉलोनी जोधपुर को सम्मानित किया जायेगा।
    जोधपुर डिस्कॉम की आईटी विंग व स्काडा टीम का भी समारोह में विशेश सम्मान होगा। अधीक्षण अभियंता आईटी रामनिवास विष्नोई, सहायक अभियंता नरेन्द्र राठी, सूचना सहायक पुखराज सोलंकी व संतोश कुमार मीणा का सम्मान किया जायेगा। स्काडा सिस्टम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, सहायक अभियंता कल्पना आचार्य, श्रीमती अनुराधा उज्जवल, कनिष्ठ अभियंता मनीश सिंवर व नवीन चौधरी को भी सम्मानित किया जायेगा।
    लेखा शाखा द्वारा कॉरपोरेट स्तर पर वर्श 2018-19 के वार्शिक लेखों का समय पर निस्पादन के लिए मुख्य लेखाधिकारी बीएण्डआर श्रीमती पुष्पा मित्तल, सहायक लेखाधिकारी शैलभ खींची, श्रीमती कामिनी राठौड़, श्रीमती द्रोपदी पंवार, लेखाधिकारी लोकेश बंसल, कनिष्ठ लेखाकार शुभम राठी व सुरेश गहलोत का भी विशेष सम्मान किया जायेगा।
  • सीमा हिंगोनिया को उपायुक्त सतर्कता की जिम्मेदारी सौंपी
    जोधपुर। नगर निगम की कार्यप्रणाली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने एवं कर्मचारियों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने को लेकर नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने निगम के अतिरिक्त पुलिस उपअधीक्षक सीमा हिंगोनिया को उपायुक्त सतर्कता की जिम्मेदारी सौंपी है। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि कई बार यह देखने में आया कि आमजन को अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, वहीं कई बार कर्मचारी भी अपनी सीट पर नहीं मिलते हैं। कर्मचारियों के समय पर नहीं मिलने और कार्य में देरी होने से भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है और आमजन अवांछित व्यक्तियों और दलाल व्यक्तियों के संपर्क में आकर अपना काम करवाने का प्रयास करते हैं। निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया को उपायुक्त सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि निगम का पहला प्रयास होगा कि विवाह पंजीयन, जन्म-मृत्यु पंजीयन के कार्य निर्धारित समय सीमा में हो और पेंडिंग प्रकरणों का जल्द निस्तारण हो। ओला ने बताया कि एसीपी सीमा हिंगोनिया होमगार्ड जाब्ते व स्टाफ के सम्मिलित प्रयासों से इस कार्यों को त्वरित गति से करवाएंगे, साथ ही आने वाले समय में जन्म-मृत्यु पंजीयन से जुड़े सभी कार्य एक ही छत के नीचे किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को अपने कार्यों के लिए निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़े। नगर निगम सुरेश कुमार ओला ने आमजन से अपील की है कि वह अनावश्यक व्यक्ति व दलालों से संपर्क नहीं कर सीधे निगम कार्यालय से संपर्क करें और अपनी शिकायतों को निगम के शिकायत कक्ष में दर्ज कराएं ताकि उनका निस्तारण किया जा सके।
  • सातवें वेतन आयोग के लिए 2 करोड़ रुपए का चेक जारी
    जोधपुर। गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कर्मचारियों को सौगात देते हुए निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने सातवें वेतन आयोग के लिए 2 करोड रुपए का चेक जारी किया है। निगमायुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पिछले लंबे समय से सभी कर्मचारी संगठन सातवां वेतन आयोग का परिलाभ की मांग कर रहे थे। निगम ने कर्मचारियों के हितों का ध्यान में रखते हुए इस महीने के अंत तक सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का निर्णय किया है। ओला ने बताया कि कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के लिए शुक्रवार को दो करोड़ रुपए का चेक भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 महीने में कर्मचारियों से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के माध्यम से सभी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को निस्तारित कर दिया गया है, साथ ही पिछले 3 महीने से निगम लगातार कर्मचारियों के वेतन, एरियर का भुगतान समय पर कर रहा है। ओला ने बताया कि निगम अब जीपीएफ को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर चुका है और अगले 2 सप्ताह में पिछले करीब 10-12 सालों के जीपीएफ रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। जीपीएफ ऑनलाइन करने के बाद निगम कर्मचारी कभी भी अपनी पे स्लिप और जीपीएफ की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से जान सकेंगे
  • नामदेव स्मृति महोत्सव एवं बसंत-पंचमी समारोह 29 को
    जोधपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्त नामदेव सिंधी क्षत्रिय पंचायत ट्रस्ट द्वारा बसन्त पंचमी के दिन सन्त नामदेव महोत्सव एवं बसन्त पंचमी समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न समितियों के माध्यम से तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं।
    उपाध्यक्ष सुरेश खेतानी ने बताया कि समारोह में श्री वि_ल नामदेव ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष स्व. सावंलदास खेतानी स्मृति पुरस्कार समाज की वरिष्ठ महिलाओं एवं पुरूषों को प्रदान किया जायेगा। साथ ही श्री झूलेलाल विकास सोसायटी सोजती गेट, जोधपुर संस्था तथा समाजसेवी अशोक लालवानी (प्रो. यूनिवर्सल बुक डिपो) को उनकी सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक सेवाओं हेतु प्रदान किया जायेगा। श्री वि_ल नामदेव ट्रस्ट के महासचिव चन्द्रप्रकाश खेतानी ने बताया कि जोधपुर के नामदेववंशी सिन्धी समाज से हरीबाई सोलंकी, गोपीबाई, भगवानी देवी, मीरादेवी खेतानी, परमेश्वरीदेवी कारानी, हरूमल सायानी, परषोतम कापारी, मोहनदास सायानी, वीरूमल परमार, मनोज चौहान को समाज सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • 343 मरीजों के नेत्रों की जांच
    जोधपुर। जिला अंधता निवारण समिति व चक्षु चिकित्सा सेवा समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में भाण्डूकलां गांव में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 343 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई तथा उन्हें नि:शुल्क चश्ते व दवाइयां वितरित की। कमलराज धारीवाल ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 12 मरीजों को चयनित किया गया जिनका ऑपरेशन चक्षु चिकित्सालय में डॉ. विपुल माथुर द्वारा किया जाएगा। शिविर में रमेश माथुर, राजेंद्रसिंह चौधरी, गुणवंतराज मेहता, बिलमचंद कोचर, अशोक राठौड, कु. निर्मला एवं कु. मोबिना ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button