बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शाखा में कक्षा पहली से सातवीं तक के लिए लैंग्वेज फिएस्टा का समापन आज समारोहपूर्वक हुआ। सप्ताह भर चले इस भाषा पर्व में हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा पर आधारित शो एंड टेल, पेपर रीडिंग, हैंड पपेट, फेयरी लैंड के पात्रों पर आधारित रोल प्ले के अलावा नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य, म्यूजिकल एक्ट, फिजिकल फिटनेस पर आधारित म्यूजिकल ड्रिल के साथ बच्चों ने योगा, ताइक्वांडों सहित एरोबिकस का संगीतमय प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ. जयश्री वाजपेयी ने सभी विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ाते है। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बंगा ने आभार व्यक्त किया।