एलबीएन में हुई कई प्रतियोगिताएं
जोधपुर। लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आज साप्ताहिक गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए देश की धरोहर एवं संविधान विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को देश के संविधान के बारे में और अधिक जानने का अवसर मिला। कार्यक्रम में शिवाजी सदन से अनस अंसारी, निकिता शर्मा, गरिमा चौधरी टेगोर सदन से लोचन पारिक, भानुप्रिया, व निधि अशोका सदन से हरभजन खन्ना, स्नेहल गहलोत व संचिता पंवार तथा रमन सदन से जितेश धामू, मृदुल राठी व खुशी खत्री ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अशोका सदन विजेता रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ऋचा हर्ष के निर्देशन में अष्टमी कक्षा के विद्यार्थी निशिका महानन्दानी व मोहित पंवार ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्राइमरी कक्षाओं की समन्वयिका संजया चौधरी व सामाजिक अध्ययन के अध्यापक विक्रम चौधरी ने निभाई। विक्रम चौधरी ने विद्यार्थियों को नागरिकों के कर्तव्यों से भी अवगत कराया। संजया चौधरी ने विजेता के नाम घोषित करके सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग विनिता माथुर ने किया। प्रश्नोश्ररी का निर्माण एवं शोध कार्य लोनिका बानो ने किया। कक्षा प्रथम से पंचमी तक के विद्यार्थियों के लिए स्पेल वेल कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य बच्चों के अंग्रेजी शब्दकोष में वृद्धि करना व उनको शुद्ध उच्चारण का ज्ञान करवाना था। इस प्रतियोगिता में कुल छह राउंड रखे गए। प्रतियोगिता का आयोजन हाऊस (सदन) स्तर पर किया गया। प्रत्येक सदन से दस बच्चों का चयन किया गया।