स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 ऐप डाउनलोड करवाया
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल कार्यालय में मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष के तत्वावधान में जोधपुर नगर निगम टीम के साथ शहर की गन्दगी की शिकायत दर्ज करने हेतु सभी को मोबाइल हाथ में लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 ऐप डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए मार्ग दर्शन करवाया गया।
परिहार ने बताया कि शहर की गन्दगी पूर्ण रूप से दूर हो इसके लिए हम सभी को एक होकर जहां कही भी गन्दगी हो रही हो उसके सम्बन्ध में उपरोक्त ऐप के माध्यम से शिकायत कर जोधपुर को स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। कार्यक्रम में जसबीर सिंह चौधरी, राजेश शर्मा, बन्ने सिंह, अशोक सिंह मेडतिया, महेश कुमार शर्मा, विक्रम सिंह, शंकर सिंह भाटी, कौशल कुमार, दीपक, अनिल भाटी, रवि प्रजापत, अजय निराला, सोहनलाल भाटी, रेलवे कॉ-ऑपरेटिव बैंक के मोहन, रजनीश, संजय अरोडा, शिव कुमार, दिनेश धायल, हनुवन्त सिंह भाटी, मनीष लाम्बा, चमन, तेजपाल, मनोहर पूनिया आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।