जोधपुर के जवान माचरा ने बेंगलुरु में किया रक्तदान
जोधपुर। जोधपुर रक्तदाता ग्रुप ओर अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर के सदस्य सीआरपीएफ जवान माचरो की ढाणी खेड़ी निवासी बलदेव माचरा ने बेंगलुरु के असतरा हॉस्पीटल में पहुंचकर नौंवी बार रक्तदान किया।
बलदेव माचरा अपनी ड्यूटी पर थे और बेलगांव से बेंगलुरु हॉस्पीटल पहुंचे। वहां सीआरपीएफ जवान माचरा के पास मरीज के परिजन का फोन आया कि रक्त की बहुत आवश्यकता है तो बलदेव माचरा ने तुरंत हॉस्पीटल पहुंचकर मानवहित में रक्तदान किया। बलदेव माचरा जितनी बार छुट्टी पर आते है तब रक्तदान जरूर करते है।