टैफे ‘बी ए हैशटेग फार्म दोस्त’अभियान की ‘100 फार्मर्स, 100 स्टोरिज़’ फ़ोटो और वीडियो स्टोरी प्रतियोगिता शुरू
जोधपुर। टैफे-टैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी ने अपनी ‘बी ए हैशटेग फार्म दोस्त’ पहल के तहत कृषक समुदाय को समर्पित, ‘100 फार्मर्स, 100 स्टोरिज़’ एक राष्ट्रव्यापी फ़ोटो और वीडियो प्रतियोगिता शुरू की है। इस अनोखी प्रतियोगिता का उद्देश्य संपूर्ण भारत से सर्वोच्च 100 प्रेरणात्मक कहानियों को एकत्र करना है और अदृश्य कृषक समुदाय तथा कृषि के पेशे पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। इस प्रतियोगिता में दो प्रमुख श्रेणियां हैं- फ़ोटो स्टोरिज़ और वीडियो स्टोरिज़, और इन श्रेणियों के विजेताओं की पुरस्कार राशि रु 2,20,000 की क़ीमत तक होगी। इसके अलावा विजेता प्रविष्टियों में दर्शाए चुनिंदा किसानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 13 से अधिक वर्ष की आयु के सभी भारतीय,बिना किसी प्रवेश शुल्क के भाग ले सकते हैं, और इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है, ताकि प्रतिभागी किसानों से मिलें और उनकी प्रेरणात्मक कहानियों को उनके फ़ोटों व वीडियो के ज़रिए भेजें, जिसमें उनकी ऐसी कहानियां हो ंजिससे कृषि के प्रति सकारात्मकता दिखाई दे और समाज में किसानों के योगदान को सराहा जाए। यह प्रतियोगिता 29 फऱवरी, 2020 तक चालू है, और इसमें प्रतिभागी सीधे फ़ार्म दोस्त की वेबसाइट: फार्मदोस्त डॉट कॉम/100 फामर्स100 स्टोरिज (द्घड्डह्म्द्वस्रशह्यह्ल.ष्शद्