टैफे ‘बी ए हैशटेग फार्म दोस्त’अभियान की ‘100 फार्मर्स, 100 स्टोरिज़’ फ़ोटो और वीडियो स्टोरी प्रतियोगिता शुरू

जोधपुर। टैफे-टैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी ने अपनी ‘बी ए हैशटेग फार्म दोस्त’ पहल के तहत कृषक समुदाय को समर्पित, ‘100 फार्मर्स, 100 स्टोरिज़’ एक राष्ट्रव्यापी फ़ोटो और वीडियो प्रतियोगिता शुरू की है। इस अनोखी प्रतियोगिता का उद्देश्य संपूर्ण भारत से सर्वोच्च 100 प्रेरणात्मक कहानियों को एकत्र करना है और अदृश्य कृषक समुदाय तथा कृषि के पेशे पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। इस प्रतियोगिता में दो प्रमुख श्रेणियां हैं- फ़ोटो स्टोरिज़ और वीडियो स्टोरिज़, और इन श्रेणियों के विजेताओं की पुरस्कार राशि रु 2,20,000 की क़ीमत तक होगी। इसके अलावा विजेता प्रविष्टियों में दर्शाए चुनिंदा किसानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 13 से अधिक वर्ष की आयु के सभी भारतीय,बिना किसी प्रवेश शुल्क के भाग ले सकते हैं, और इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है, ताकि प्रतिभागी किसानों से मिलें और उनकी प्रेरणात्मक कहानियों को उनके फ़ोटों व वीडियो के ज़रिए भेजें, जिसमें उनकी ऐसी कहानियां हो ंजिससे कृषि के प्रति सकारात्मकता दिखाई दे और समाज में किसानों के योगदान को सराहा जाए। यह प्रतियोगिता 29 फऱवरी, 2020 तक चालू है, और इसमें प्रतिभागी सीधे फ़ार्म दोस्त की वेबसाइट: फार्मदोस्त डॉट कॉम/100 फामर्स100 स्टोरिज (द्घड्डह्म्द्वस्रशह्यह्ल.ष्शद्व/१००स्नड्डह्म्द्वद्गह्म्ह्य१००स्ह्लशह्म्द्बद्गह्य) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी प्रविष्ठियां भेजकर भाग़ ले सकते हैं। इस प्रतियोगिताके ज्यूरी सदस्यों में वरिष्ठ हस्तियाँ और अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हैं। टी. आर. केसवन, ग्रुप प्रेसिडेंट-कॉर्पोरेट रिलेशन्स एवं एलायंस – टैफे, ज्यूरी के विशेष सलाहकार होंगे। ज्यूरी सदस्यों में सुनिता सुब्रमण्यन, प्रमुख, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, टैफे, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सरन वर्मा- किसान, बी एन कुमार, प्रसिद्ध पत्रकार, हरि गणेश देसिकन -स्ट्रेटेजिक सलाहकार और ब्रांड कंसलटेंट, आनंदाराय-क्रिएटिव डायरेक्टर -रीडिफ्यूजऩ, और फैज़ान पटेल-फ़ोटोग्राफऱ और सोशल मीडिया प्रभावी, शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button