अनूठी पहल-पानी बचाओ वाटर हीरो कहलाओ

जोधपुर। गणतंत्र दिवस पर मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालोर जिले के जल नायकों की कहानी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे भद्रायुं और थानवाला पंचायत के सैकड़ों जल नायकों ने जलशक्ति अभियान के तहत दो ऐतिहासिक बावडिय़ों, जो कूड़े और गंदे पानी का भंडार बन गई थीं, उन्हें पुनर्जीवित किया। जल नायकों का ही प्रयास था कि ये बावडिय़ां आज वहां की जीवन रेखा बन गई हैं। राजस्थान ही नहीं, देश में सैकड़ों ऐसे जल नायक हैं, जो जल संरक्षण के प्रयासों में जुटे हुए हैं। ऐसे ही जल नायकों की कहानी अब दुनिया के सामने आएगी। केवल कहानी ही नहीं आएगी, बल्कि उन्हें नकद पुरस्कार भी मिलेगा।
भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि पानी बचाओ वाटर हीरो कहलाओ जल शक्ति मंत्रालय की यह प्रतियोगिता देश भर में चर्चा का विषय बन गई हैं। जल के मूल्य संवर्धन, जल संरक्षण और जल संसाधनों के सतत विकास के देशव्यापी प्रयासों के समर्थन के लिए जोधपुर सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जल शक्ति मंत्रालय जल नायक ‘अपनी कहानी साझा करें’ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जल जागरूकता अभियान के क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की यह अनूठी पहल है, जिसकी सराहना की जा रही हैं। स्वयं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस बात पर जोर देते हैं कि पानी सबसे महत्वपूर्ण विषय है। सरकारी प्रयासों के साथ समाज को भी अपनी भागीदारी निभाने की जरूरत है। जल नायकों की प्रेरक कहानियां निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देंगी। जल संरक्षण के लिए समाज आगे आएगा। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार प्रतिभागी को जल संरक्षण के क्षेत्र में अपनी सफलता की कहानी पोस्ट करनी होगी। यह कहानी 300 शब्दों तक का आलेख, चित्र और एक से पांच मिनट की अवधि का वीडियो हो सकता है। इसमें उनके प्रयासों, महत्वपूर्ण योगदान, देश के विभिन्न हिस्से में जल संरक्षण, जल उपयोग या जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वोत्तम पद्धतियों का चित्रण होगा। सभी चयनित प्रविष्टियों में से प्रत्येक को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता इस साल 30 जून तक चलेगी।

  • जल वितरण की सुधार योजना की स्वीकृति
    जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा जोधपुर नगरीय जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने लिए 392.30 लाख रुपए की एक जल वितरण प्रणाली सुधार योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है।
    जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत के अधीक्षण अभियंता डॉ. दिनेश कुमार पेडिवाल ने बताया कि इस योजना में कबीर आश्रम उच्च जल संग्रहक क्षेत्र से संबंधित रामसागर बेरा, राजीव गांधी कोलोनी गली नम्बर 1 से 6, कीर्ति नगर डी सेक्टर, चतरावता पुलिया और बेरा, बलदेव नगर, बापू नगर, भादरवा बेरा, मानसागर, नवोडा बेरा, सीताराम नगर क्षेत्र, चतरावता पुलिया गली नम्बर 1, 2, 3, मंदिर वाला बेरा, माता का थान, राजकीय विद्यालय भाकर बेरा, पीएस गार्डन से खुशी नगर, सीतारामजी का बेरा-खुशी नगर, रूपनगर क्षेत्र, जगजीवन राम कोलोनी, माता के थान से पी एस गार्डन, पंचवटी कॅालोनी, हुडको क्वार्टर, पुनाराम जी कंडारा गली, रामसागर चौराहा से लोहार समाज हॅाल, माता का थान से बाबा रामदेव नगर, सम्राट भवन, कृष्णा नगर, बोदी वाला बेरा, अंागणवा रोड, महादेव नगर क्षेत्र, नरसिंगजी प्याऊ से कीर्ति नगर तिराहा, सालासर नगर, दिनेश दाधिच गली आदि क्षेत्रों में पुरानी कम दबाव की पाईप लाईनों को बदलने एवं संबंधित नव विकसित क्षेत्रों में वितरण प्रणाली बिछाने के कार्य सम्मिलित किए गए है। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के बाद इन क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को अधिक सुचारू किया जा सकेगा।
  • जोधपुर के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों का होगा सम्मान
    जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन की ओर से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
    क्लब के अध्यक्ष पुनीत राव ने बताया कि वर्ष 2018 से 2020 तक जोधपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, ओपन नेशनल, राष्ट्रीय स्कूली नेशनल और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक जीतने के अलावा सीनियर नेशनल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसमें ओलंपिक अथवा एशियाड में सम्मिलित खेलों के अलावा क्रिकेट एवं शतरंज के खिलाडियों को भी शामिल किया गया है। समारोह में पिछले 10 वर्षों से जोधपुर की खेल प्रतिभाओं को निखार रहे प्रशिक्षकों को भी नवाजा जाएगा।
    रोटरी क्लब जोधपुर मिड्टाउन के सेक्रेटेरी डॉक्टर बलवीर सिंह शेखावत ने बताया कि इसके लिए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय स्थित मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र पर विनोद आचार्य, गौशाला मैदान स्थित स्विमिंग पूल सेंटर पर कोच कुलदीप सिंह खींची, सुमेर स्कूल स्थित स्केटिंग प्रशिक्षण केंद्र पर कोच गौरव सांखला, उम्मेद स्कूल स्थित जिमनास्टिक प्रशिक्षण केंद्र पर कोच नरेश सिंह, द्रोण स्पोट्र्स एकैडमी आदर्श विद्या मंदिर प्रताप नगर में कोच राज सारस्वत, सरदार क्लब टेनिस एकैडमी में कोच जयदीप सिंह, पल्स फिटनेस सेंटर में संदीप सिंह खींची के अलावा जालोरी गेट स्थित अरोड़ा पब्लिक सिटी सेंटर पर भी फॉर्म जमा कराए जा सकते है। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड्टाउन के कोषाध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि जोधपुर में पहली बार रोटरी क्लब द्वारा जोधपुर की खेल प्रतिभाओं के साथ-साथ प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन फॉर्म 16 फरवरी तक जमा कराए जा सकेंगे। आवेदक को प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की कॉपी आवश्यक रूप से लगानी है।
  • शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता कल से
    जोधपुर। हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में प्रथम स्व. मनीष जोशी स्मृति शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पोस्टर और टाई का विमोचन सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास एवं श्री पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने किया।
    संस्था के संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि प्रतियोगिया एक फरवरी से 13 फरवरी तक श्री पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट के सहयोग से पुष्टिकर विद्यालय में आयोजित होगी। संस्था के खेल प्रकोष्ठ के दिव्यांश हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जोधपुर के अलावा बीकानेर एवं फलोदी सहित बीस टीमें भाग ले रही है।
  • राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 4 से
    जोधपुर। 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 4 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
    प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगूजर ने बताया कि इस वर्ष सप्ताह की थीम ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन‘ रखा गया है। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे सिंवाची गेट स्थित माहेश्वरी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सडक़ सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button